आखिरकार अंतिम संस्कार को माने परिजन,
छात्रा द्वारा कुएं में कूद कर आत्महत्या करने का मामला,
सीओ सदर तनु उपाध्याय और कुंडा एसडीएम के समझाने पर अंतिम संस्कार के लिए माने परिजन ।
2 दिन पूर्व छेड़खानी से आजिज छात्रा ने कुए में कूद कर दी थी जान
परिजनों की शिकायत पर गांव के तीन युवकों पर बाघराय थाने में पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा
एक आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ 2 आरोपी फरार ।
अंतिम संस्कार न करने पर आमादा थे परिजन।कई थानों की फोर्स गाव में रही मौजूद। पुलिस के समझाने पर शव का किया अंतिम संस्कार ।
मामला बाघराय थाना के पुवासी गांव का है।