अपने ही थाने में करनी पड़ी शादी
बिहार के बांका जिले में तैनात दरोगा को आशिक़ी करना भारी पड़ गया 2018 बैच के दरोगा छोटू कुमार परिवर्तित नाम का संबंध अपने ही गृह जनपद के शेखपुरा बाजार निवासिनी काजल परिवर्तित नाम के से लगभग चार साल पहले से चल रहा था तब छोटू कुमार की नौकरी नही लगी थी । बिहार पुलिस में नौकरी लगने के बाद भी दोनो के बीच की दूरी कम नही हुई जब इसकी जानकारी दरोगा के परिजनों को हुई तो वे लोग इसका विरोध करने लगे और आनन फानन में दरोगा की शादी की तैयारी करने लगे
@कहते है कि जब मियां बीबी राजी तो क्या करेगा काजी@
जब दरोगा की शादी की बात की भनक प्रेमिका काजल को हुई तो वह बांका जिले के कप्तान अरविंद कुमार गुप्ता से न्याय की गुहार लगाई थी ।