Tuesday, February 11, 2025
Homeभारतभीड़ ने कई चौकी थाने फूके 

भीड़ ने कई चौकी थाने फूके 

भीड़ ने कई चौकी थाने फूके 

मुंगेर / पटना

बृहस्पतिवार को दुर्गा की मूर्ति विसर्जन ने सोमवार को एक हिंसक घटना के रूप में लिया था, बृहस्पतिवार को हिंसक भीड़ ने कई थाने और पुलिस चौकियों को फूंक दिया था। इसी के साथ साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जमकर तोड़फोड़ की गई थी।

जिसके उपरांत चुनाव आयोग के निर्देश पर मुंगेर के डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह को हटा दिया गया है ।उनके स्थान पर मानव जीत सिंह ढिल्लों को नया एसपी और रचना पाटिल को जिले का डीएम बनाया गया है दोनों अधिकारियों को जल्द ही प्रभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं।

दरअसल मामला सोमवार रात को मूर्ति विसर्जन के लेकर पत्थरबाजी और गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई थी ,और लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे जिसमे कुछ सुरक्षा कर्मी भी थे ,जहां पर अभी बिहार चुनाव का माहौल चल रहा है, ऐसे में कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए निर्वाचन आयोग ने दोनों अधिकारियों को हटाकर मगध डिविजन के आयुक्त अशांगाबा चुबा आओ को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं ।

सोमवार की घटना को लेकर उमड़ी भीड़ ने एक उग्र रूप ले लिया था, जिसके बाद भीड़ ने जमकर बवाल किया था ,जहां पर प्रदर्शनकारियों ने मुफस्सिल थाने में छह वाहन फूंक दिए और एसडीओ कार्यालय को भी निशाना बनाया ।

भीड़ ने शहर के राजीव चौक पर टायर जलाकर कथित फायरिंग के लिए जिम्मेदार पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग कर रहे थे ।। जहां पर एसपी लिपि सिंह राज्य में सत्ताधारी जदयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह की बेटी हैं ।

विपक्ष ने इस गोलीबारी की घोर निंदा करते हुए जिला पुलिस को जनरल डायर तक की संज्ञा दी डाली थी जो कि कुख्यात जलियांवाला बाग नरसंहार का कारण था ।

ब्यूरो रिपोर्ट पटना

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments