रास्ते के विवाद पर जिले के आला अधिकारी हलाकान
High officer of the district Halakan on the dispute of the way,pratapgarh ki badi khabar
दयाल गंज बाज़ार।
भाटी खुर्द bhanti khurd pratapgarh गांव का ताजिया जिस मार्ग से जाता था, इस वर्ष उस मार्ग से ताजिया का जुलूश न ले जाने की धमकी गांव के एक युवक ने दी तो प्रशासन सतर्क हो उठा। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसडीएम सहित अधिकारी गांव पहुंचे ग्रामीणों की बातें सुनकर ताजिया को पुराने रास्ते से निकालने का हिदायत देकर वापस चले आए।
आसपुर देवसरा aspur dewasara निवासी धनीराम वर्मा ने आसपुर देवसरा पुलिस को रविवार सुबह प्रार्थना पत्र दिया कि हम मुहर्रम के दिन भाटी खुर्द के ताज़िया का जुलूस विवादित रास्ते से पूरे दलपत शाह गांव के कर्बला तक नहीं जाने नहीं देंगे। इसकी जानकारी मिलते ही आसपुर देवसरा पुलिस अलर्ट हो गई। थानाध्यक्ष संजय पांडेय ने या जानकारी अधिकारियों को दी तो प्रशासन सतर्क हो उठा।
रविवार शाम लगभग 5:00 बजे pratapgarh police अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र के नेतृत्व में एसडीएम देश दीपक सिंह, सीओ दिलीप सिंह थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा संजय पांडेय मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। ग्रामीणों के साथ विरोध करने वाले धनीराम वर्मा की भी बात सुने और तय किया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ताजिया अपने पुराने रास्ते से ही निकलेगा इसमें जो विरोध करेगा उसके विरुद्ध पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम देश दीपक सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर मैं एएसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र व सीओ के साथ मौके पर गया था। वहां की स्थित देखने व ग्रामीणों से बात करने के बाद के बाद तय हुआ कि ताजिया पुराने रास्ते से ही इस वर्ष भी जाएगा। इसमें जो अवरोध करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सूरज वर्मा पत्रकार आसपुर देवसरा