संदिग्ध अवस्था में गायब हुई महिला नही लगा कोई सुराग
प्रतापगढ़ जिले की पट्टी क्षेत्र के सूडेमऊ गांव की एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई बहुत खोजबीन के बाद भी औरत का पता ना चलने पर पति ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील के सूडेमऊ गांव की महिला जिसका नाम पिंकी गुप्ता पत्नी राकेश कुमार गुप्ता बताया गया घटना दिनांक 11 10 2020 की रात्रि क्या है रात को सब लोग खाना खाकर सो गए सुबह महिला घर से नदारद थी बहुत खोजबीन के बाद भी महिला का पता ना चलने पर उसके पति राकेश कुमार गुप्ता ने कोतवाली पट्टी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है महिला की एक बेटी जिसका नाम सृष्टि है उम्र 6 वर्ष वह भी उसी दिन से लापता है पति राकेश कुमार गुप्ता ने औरत का हुलिया रंग गोरा लंबाई 5 फुट 1 इंच पहनावा हल्का पीले रंग की साड़ी पैर में हवाई चप्पल उम्र लगभग 32 वर्ष बताया है । लोकलाज के डर के कारण किसी परिवार वाले किसी को सूचना नही दिए लेकिन किसी अनहोनी की आशंका को लेकर पति ने पट्टी कोतवाली में सूचना देते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है