सावधान! प्रतापगढ़ की बाजारों में लेवल असली और माल नकली!
थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर चलता रहा नकली व्हाइट सीमेंट और पुट्टी का खेल।
देश की ब्रांड जे के वाल मैक्स की बोरियों में नकली सीमेंट बेचकर ग्राहकों की आंखों में धूल झोकते रहे बड़े दुकानदार।
दिल्ली से आये जे के वाल मैक्स के मार्केटिंग ऑफिसर को थमा दिया नकली सीमेंट।
हुआ भंडाफोड़ तो ऑफिसर शाकिर अली ने कॉपीराइट अधिनियम की धाराओं में दर्ज करायी एफ आई आर।
कोहड़ौर बाजार के चौरसिया मशीनरी और सिंह हार्डवेयर ने ग्राहकों को अर्से से लगाया चूना।
असली जे के सीमेंट के नाम पर ग्राहकों को परोसा नकली सीमेंट और पुट्टी।
सिंह हार्डवेयर के मालिक दुकानदार राजकुमार और चौरसिया मशीनरी के मालिक शिव कुमार पर केस।
नकली सीमेंट का सैम्पल हुआ सील।
बड़ा सवाल–असली ब्रांड के रुपये लेकर नकली सीमेंट बेचने के मामले में अब तक कार्यवाही क्यूं नही!
खुलेआम ग्राहकों और कंपनी को चूना लगाने वाले व्यापारियों और उनकी दुकान को लूटने की दी गयी है खुली छूट!
कोहड़ौर थाने से सटे स्थानीय बाजार का मामला।