01 accused arrested with 15 liters of illegal country liquor
थाना बाघराय जनपद के थाना बाघराय से उ0नि0 श्री दुर्गेश कुमार मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के माली का पुरवा मोड़ के पास से एक व्यक्ति महेन्द्र कुमार पुत्र मुन्नू लाल सरोज निवासी पूरे खोथई थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ को 15 लीटर अवैध देसी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 338/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
यह भी पढ़ें >>> केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने लगाई योजनाओं की झड़ी
20-20 लीटर (कुल 60 लीटर) अवैध देसी कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना कुण्डा)-
जनपद के थाना कुण्डा से उ0नि0 श्री शिव प्रसाद रावत मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के बेंती तिराहे के पास से एक व्यक्ति अजीत कुमार पुत्र राम आसरे निवासी समसपुर थाना हथिगवां, जनपद प्रतापगढ़ को 20 लीटर अवैध देसी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, उ0नि0 श्री संतोष कुमार पासवान मय टीम द्वारा देखभाल
यह भी पढ़ें >>> पुलिस पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप
क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के खेमीपुर नहर की पुलिया के पास से एक व्यक्ति जितेन्द्र कुमार पुत्र रामहरख निवासी बेंती विनत उपहार थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ को 20 लीटर अवैध देसी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एवं उ0नि0 श्री विनय कुमार सिंह मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के सुबंशा चौराहे के पास से एक व्यक्ति सुरेन्द्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी कुशाहिलडीह थाना मानिकपुर, जनपद प्रतापगढ़ को 20 लीटर अवैध देसी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त तीनों बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 429/21, 430/21, 431/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार (थाना कंधई)
जनपद के थाना कंधई से उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग/तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0सं0 02/19 धारा 135 विद्युत अधिनियम से संबंधित वारण्टी अभियुक्त अनिल पुत्र बृजलाल निवासी वारी कला थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना मांधाता)
जनपद के थाना मांधाता से उ0नि0 श्री सुधीर कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग/तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 146/20 धारा 147, 148, 149, 323, 307, 504, 506 भादंवि से संबंधित वांछित अभियुक्त मो0 खलील पुत्र स्व0 जमील निवासी रामपुर थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के ग्राम लिलौली के पास से गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें >>> जेट्रोफा का फल खाने से 35 बच्चे बीमार
01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना मांधाता)
जनपद के थाना मांधाता से उ0नि0 श्री धीरेन्द्र ठाकुर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग/तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 468/21 धारा 363, 366 भादंवि से संबंधित वांछित अभियुक्त वीरेन्द्र कुमार पटेल उर्फ लम्बू पुत्र रामकुमार पटेल नि0 दिवैनी थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के छितपालगढ़ चौराहा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।