अवैध तमन्चा/कारतूस साथ 02 गिरफ्तार| न्यूज़ इंडिया 80
अवैध तमन्चा/कारतूस व चार अदद देशी बम के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना जेठवारा)
02 arrested with illegal firearm/cartridge. News India 80
pratapgarh ki badi khabar,aaj ki badi kahabar,pratapgarh news,up pratapgarh news
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना जेठवारा से उ0नि0 श्री शेषनाथ सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के सरायमई नहर चौराहे पर से 02 व्यक्तियों, 01. कपिलदेव सिंह पुत्र घनश्याम सिंह निवासी रानी की सराय बरापुर भीख थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ व 02.कुलदीप सिंह उर्फ भुल्लर पुत्र जंगबहादुर निवासी रानी की सराय बरापुर भीख थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को 04 अदद देशी बम के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 84/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम कपिल देव सिंह व मु0अ0सं0- 85/2022 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 बनाम कुलदीप सिंह उर्फ भुल्लर पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01. कपिल देव सिंह पुत्र घनश्याम सिंह निवासी रानी की सराय बरापुर भीख थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ ।
02. कुलदीप सिंह उर्फ भुल्लर पुत्र जंगबहादुर निवासी रानी की सराय बरापुर भीख थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगी-
01. एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस (अभियुक्त कपिल देव सिंह उपरोक्त के कब्जे से)
02. चार अदद देशी बम (अभियुक्त कुलदीप सिंह उर्फ भुल्लर के कब्जे से)
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री शेषनाथ सिंह मय टीम थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।