16 से सशर्त खुलेंगे पार्क स्कूल व खेल के मैदान
कोरोना संक्रमण के कारण 24 मार्च से बंद चल रहे जिले के पार्क, खेल के मैदान व स्कूल कॉलेज कोचिंग संस्थान 16 अक्टूबर से सशर्त खोले जा सकेंगे। संक्रमित मिलने पर घोषित कंटेनमेंट जोन में सिर्फ आवश्यकत गतिविधियों को छोड़कर शेष पर पहले की तरह प्रतिबंध जारी रहेगा। उक्त निर्देश डीएम डॉक्टर रुपेश कुमार की ओर से जारी किए गए हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए 24 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया था। इससे स्कूल कॉलेज पार्क व खेल के मैदान भी बंद चल रहे थे।। 1 अक्टूबर को शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के क्रम में शुक्रवार को डीएम ने पाक खेल के मैदान व स्कूल-कॉलेज सशर्त खोलने की छूट दे दी है। डीएम की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक पार्क व खेल के मैदान में निर्धारित…