Tuesday, February 11, 2025
Homeभारतजेट्रोफा का फल खाने से 35 बच्चे बीमार | NEWS INDIA 80

जेट्रोफा का फल खाने से 35 बच्चे बीमार | NEWS INDIA 80

खजुहा के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडराव का मामला

35 children sick after eating jatropha fruit

फतेहपुर
मंडराव के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने जेट्रोफा का फल खा लिया और जिससे 35 बच्चों की हालत गंभीर हो गई । सभी बच्चों को सीएचसी में भर्ती कराया गया सूचना पर पहुंचे सीएमओ और बीएसए मौके पर पहुंचे । सभी बच्चों में से 30 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर को भेज दिया गया है, लेकिन अभी तक 5 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है ।

यह भी पढ़ें >> ट्राइसाइकिल के लिए जल्द करे आवेदन

खजुहा ब्लॉक की बीईओ अनीता शाह ने बताया की प्राथमिक विद्यालय मंडराव के कक्षा 3 का छात्र ध्यान सिंह सोमवार को आधा बैग जेट्रोफा के फल तोड़ कर विद्यालय में लेकर आया था और एक परिसर में स्थित दोनों ही स्कूलों के बच्चों ने दोपहर को इंटरवल के समय सभी बच्चों को जेट्रोफा का फल बांट दिया था ।

यह पढ़ें >>> नशेबाजी के झगड़े में भतीजे की गर्दन काट कर हत्या

इस फल को बांटने वाले बच्चे ने स्वयं ही इस फल को नहीं खाया और फल खाने वाले बच्चों की फल खाने के कुछ ही देर बाद उन सभी बच्चों की हालत बिगड़ने लगी और पेट दर्द और चक्कर के साथ सभी बच्चों को उल्टियां होने लगी एक साथ सभी बच्चों को इस तरह के समस्या को देखकर शिक्षकों ने तुरंत उनके परिजनों को सूचित किया और एंबुलेंस से बच्चों को सीएचसी बिंदकी में ले जाया गया जहां करीब 4 घंटे के इलाज के बाद 30 बच्चों को घर भेज दिया गया जबकि अभी भी 5 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है ।

इतनी बड़ी संख्या में बच्चों को बीमार होने की सूचना पर एसडीएम अवधेश निगम और सीएमओ डॉ राजेंद्र सिंह बीएसए संजय कुशवाहा सीएचसी पहुंचे और उन्होंने अपनी देखरेख में इन सभी बच्चों का इलाज करवाया। सीएचसी में नायब तहसीलदार गजेंद्र पाल सिंह ने शिक्षक और अभिभावक और बच्चों सभी के बयान को दर्ज किया । SDM ने बताया कि इस मामले में सबसे पहले तो शिक्षक दोषी हैं और इसकी जांच हम कर रहे हैं जो भी इसका जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments