छोटी सी जमीन के लिए 6 लोगो की हत्या
एक आदमी की हत्या हो जाने के बाद हत्या करने वाले की तरफ पांच लोगो की हत्या
6 people murdered for small land,deoria news,rudrapur ki news,fatehpur ki news,fatehpur lehada news,hindi news,up deoria news
जमीन के एक टुकड़े को लेकर हुई जंग मे छ: लोगो को मौत की नींद सुलाया; पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद भीड़ ने आरोपी पक्ष के एक घर मे घुसकर पति -पत्नि और तीन बच्चो को दी वहशियाना मौत की सजा।
देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक जमीन के विवाद में छह लोगों की हत्या कर दी गई। पहले एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या हुई। उसके बाद प्रतिशोध में गांव की भीड़ आरोपी परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ती है। उन्होंने एक लाइन से पूरे परिवार को दर्दनाक मौत दे दी।
देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेहड़ा टोला पर सोमवार की सुबह भूमि के विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसके प्रतिशोध में उमड़ी भीड़ आरोपी पक्ष के सत्यप्रकाश दुबे के दरवाजे पर पहुंच गई। धारदार हथियार और असलहों से लेस लोगों ने पति-पत्नी, दो बेटी, एक बेटे को मार डाला। जबकि एक बेटा गंभीर रुप से घायल है।
क्या हैं मामला…
अभयपुर टोला निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की एक जमीन लेहड़ा टोला निवासी सत्य प्रकाश दुबे के दरवाजे के पास है। जिसका विवाद काफी समय से दोनों पक्षों में चला आ रहा है। इसमें प्रेम ने धान की रोपाई कराई थी। इसी विवाद मे पहले प्रेम की हत्या हुई। फिर भीड़ ने फायरिंग करते हुए धारदार हथियार से सत्य प्रकाश की हत्या कर दी। भीड़ घर में घुस गई और उनकी पत्नी किरण, बेटी शलोनी (18), नंदनी (10), बेटा गांधी (15) और की हत्या कर दी। जबकि अनमोल (8) गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई। बवाल की सूचना पर कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।