नही लगा प्रमोद पांडे के कातिलों का सुराग
बारा/कौशाम्बी
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोतवाली अंतर्गत सिंघवल गांव में पिछले शुक्रवार को अज्ञात लोगों ने प्रमोद पांडे की हत्या कर दी ,लेकिन हफ्ता भर लगभग बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों की धरपकड़ से बहुत दूर है ।आपको बता देंगे सिंघवल गांव निवासी प्रमोद पांडे जोकि पेशे से वाहन चालक था ,और वह किसी प्रकार वाहन चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
तथा अपने ही परिवार के मुन्ना के समरसेबल मशीन पर रात को सोया हुआ था तभी किसी ने समरसेबल पर सोए हुए प्रमोद को फावड़े से काट कर हत्या कर दी थी जिस के मामले में मृतक के पिता सत्यदेव पांडे ने अज्ञात कातिलों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था ।
घटना मिलते ही पहुंची इलाकाई पुलिस को घटनास्थल से मिली शराब की खाली बोतल नमकीन के खाली पैकेट तथा गिलास बरामद किए थे जिससे गांव वालों तथा पुलिस के जेहन में तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे थे मानना यही था कि यह हत्या प्रमोद के किसी खास आदमी ने ही की है, जिस के मामले में पुलिस कुछ लोगों को अपनी हिरासत में लेकर काफी पूछताछ की थी।
घटना का खुलासा करने में विफल प्रतापगढ़ पुलिस
लेकिन कातिलों का कहीं से कोई भी सुराग नहीं लग सका जिसे लेकर गांव वालों और प्रमोद के परिजनों में बहुत ही आक्रोश व्याप्त है ।
इस बाबत इस्पेक्टर से बात करने पर उन्होंने बताया कि तमाम संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है घर वाले भी कहीं पर कोई सुराग या किसी संदिग्ध के बारे में बताने से इंकार कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस आखिर कब तक हत्यारों की पकड़ तक पहुंचती है और इस मामले का खुलासा करती है ।
ब्यूरो रिपोर्ट कौशांबी