देवर ने भाभी को पीटा मौत
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना अंतर्गत ग्राम भरदारपुर में शुक्रवार बच्चों के पीटने के विवाद में देवर ने अपने ही भाभी को डंडे से पीट दिया जिसकी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शोर-शराबे के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया ।
प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना अंतर्गत भरदार पुर निवासी संजय पटेल जोकि प्राइमरी स्कूल में अध्यापक के तौर पर है ,उसकी पत्नी सरिता (32 )अपने दो बच्चे अनन्या( 8 )और आभास (4 )के अलावा दो देवर तथा उसके सास-ससुर के साथ अपने परिवार में रहती थी सुबह शुक्रवार को सरिता के ससुर विजय बहादुर तथा उसकी सास फूल कली खेतों में काम करने के लिए चले गए थे, उस समय घर में सरिता अपने बच्चों के साथ बच्चों को पढ़ाने के लिए छत पर ले कर गई और वह बच्चों को काम देख कर छत की दूसरी तरफ कुछ अन्य काम के लिए जुट गई, तभी उसका देवर विकास बाहर से कहीं छत पर गया और बच्चों को मारने लगा इस पर सरिता की निगाह जब बच्चों पर पड़ी तो वह अपने देवर विकास को डांटने लगी, तभी बात विवाद आगे बढ़ी तो विकास काफी गुस्से में हो गया तथा वह लकड़ी के ढेर से एक सफेदा का डंडा लेकर अपनी भाभी के सिर पर मारने लगा जिससे उसका सिर फट गया ,और काफी खून बहने लगा हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग जमा होने लगे तो आरोपी विकास घटनास्थल से तुरंत फरार हो गया, आसपास के लोग भागकर सरिता को आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
घटना की सूचना मिलते ही मृतका का पति संजय अपने घर पहुंचा घर का वृतांत सुनने पर वह बेहोश हो गया वहीं दूसरी तरफ दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल रहा ।
सूचना मिलते ही महेश गंज की पुलिस के साथ-साथ संग्रामगढ़ की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
रामलाल सरोज की रिपोर्ट