uttar-pradesh-news-truc-me-ghusi-car-teen-ki-maut
ट्रक में पीछे से कार ने मारी टक्कर तीन की मौत
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर देर रात एक रफ्तार से आ रही कार आगे चल रही ट्रक के पीछे घुस गई जिसमें 3 की मौत हो गई । और एक घायल हो गया जिसको अस्पताल भेजा गया । जहां पर उनका इलाज जारी है सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने वाहन का कुछ हिस्सा काटकर बाहर निकाला , आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली में शादी समारोह में गए हुए चार लोग दिल्ली से वापस लौट रहे थे की घना कोहरा होने के कारण कार रात लगभग 2:00 बजे नगला विशुना गांव के सामने कोहरे की वजह से आगे चल रहे ट्रैक्टर में जा घुसी रफ्तार अधिक होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए कार में बैठे हुए कार सवार में तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
यह भी पढ़े >> देवर ने भाभी को पीटा मौत
तथा घायल एक व्यक्ति को आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई भेज दिया गया अब बता देंगे उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी अजीत सिंह चौहान 40 पुत्र राजकुमार सिंह जोकि प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे । उसी के साथ साथ अलीगंज लखनऊ निवासी मनीष वर्मा पुत्र डीके वर्मा तथा प्रतापगढ़ शिव नगर कॉलोनी निवासी पंकज सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह साथ में कंचन 30 पुत्र चंद्रप्रकाश कार में सवार थे ।शुक्रवार को यह लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली गए हुए थे वहां से लोग लौट रहे थे कि रास्ते में इतना घना कोहरा था कि चालक को आगे चल रही ट्रक दिखाई नहीं दिया तथा तेज रफ्तार होने के कारण कार सीधे जाकर ट्रक में घुस गई कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक में टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए ।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मनोहर सिंह नामवर सिंह और तथा गश्ती टीम अनिल मिश्रा ने पहुंचकर वाहन को काट कर सभी को बाहर निकाला। सभी बुरी तरह से घायल अवस्था में थे ,इसी दौरान एंबुलेंस द्वारा लोगों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई भेज दिया गया । लेकिन रास्ते में ही अजीत प्रताप सिंह तथा पंकज और मनीष की मौत हो गई और वहीं पर कंचन की हालत गंभीर बनी हुई है , जहां पर उसका इलाज जारी है ट्रक की कार की टक्कर के बाद ट्रक का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बाद में मशीन के जरिए क्षतिग्रस्त कार को हटाकर किनारे किया।
रामलाल सरोज की रिपोर्ट