Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़बदले की आग में कर दिया मासूम का कत्ल

बदले की आग में कर दिया मासूम का कत्ल

masoom ki hatya ko fotoबदले की आग में कर दिया मासूम का कत्ल

कुछ दिन पहले खुद की बेटी की रहस्यमय मौत हो जाने से बौखलाए दंपत्ति ने एक मासूम का कत्ल कर दिया ।

मंझनपुर\मूरतगंज

कहते हैं लोगों के दिमाग में जब अंधविश्वास पूरी तरह घर कर लेता है तो वह लोग कितने निचले स्तर तक उतर जाते हैं उनको पता ही नहीं चलता है।  ऐसी ही घटना के मंझनपुर क्षेत्र के कोखराज कोतवाली के हसनपुर गांव में शुक्रवार की रात एक मासूम की हत्या कर दी गई। जिसका खुलासा पुलिस ने बहुत जल्द ही कर दिया।

शनिवार को पुलिस ने  हत्यारोपी पड़ोसी दंपत्ति और उसकी बेटी समेत तीन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी दंपति की बेटी की महीने भर पहले रहस्यमय तरीके से मौत हो जाती है, जिसका आरोपी दंपत्ति अपने पड़ोसी पर आरोप लगाया था कि यह लोग तंत्र मंत्र के जरिए से उसकी बेटी की हत्या कर दिए थे। जिसके बाद से आरोपी दंपत्ति अपने पाटीदार से बदला लेने की सोच रहा था। आरोपी दंपत्ति ने मासूम की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया है ।

आपको बता दें कि  कोखराज कोतवाली के हसनपुर गांव निवासी ज्ञान सिंह का बेटा शिवा दो शुक्रवार की शाम को अचानक गायब हो गया जिसके बाद पूरे गांव में बच्चे के गायब होने की खबर आग की तरह फैल गई ,जहां पर ग्रामीणों ने बच्चे की खोज खबर शुरू कर दी तथा आसपास के मोहल्ले, तालाबों और खेतों में उसकी तलाश जारी कर दी, तभी पड़ोसी रामसूरत और उसकी पत्नी के बातचीत तथा शारीरिक भाषा से गांव वाले शक के आधार पर ले लिए ।जिसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर अगल बगल के घरों की तलाशी लेनी शुरू कर दी तो इसी बीच रामसूरत ने अपने घर की तलाशी देने से इनकार कर दिया, तभी ग्रामीणों का शक और ज्यादा हो गया तो ग्रामीण रामसूरत के घर को चारों तरफ से घेर लिया और इसी दौरान पुलिस को सूचना भी दी गई ,

आरक्षण की फर्जी सूची हो रही सोशल मीडिआ पर वायरल 

कुछ देर के बाद सूचना मिलने पर एसपी अभिनंदन सैनी,कड़ा व कोखराज कोतवाली पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए ।और रामसूरत के घर की तलाशी शुरू कर दी गई, तलाशी के दौरान रामसूरत के घर में पानी भरने की स्टील की टंकी में बंद मासूम शिवा की लाश मिली शिवा की लाश मिलने से परिजन बदहवास से हो गए, एसपी ने बवाल की आशंका को जताते हुए कई थानों की फोर्स गांव में तैनात कर दिया।  इसके बाद गांव वाले काफी संख्या में शनिवार की सुबह कोतवाली पहुंचकर हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे ।

डिम्पल सिंह की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments