Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़शोक संवेदना व्यक्त करने गांव पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मंडल

शोक संवेदना व्यक्त करने गांव पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मंडल

sapa pratinidhimandalपूर्व प्रधान राम कुमार यादव फौजी की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने गांव पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मंडल

बिहार/कुंडा/प्रतापगढ़

कुंडा विधानसभा के बिहार ब्लॉक के बूढ़ेपुर गौरा गांव निवासी समाजवादी पार्टी के सक्रिय सदस्य नेता रामकुमार यादव फौजी का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया। रविवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज की अगुवाई में उनके घर पहुंचकर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए ,परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि इस दुःख की घड़ी में मैं और समस्त समाजवादी पार्टी का परिवार हर समय आपके साथ है।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया, कि वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात कर आर्थिक मदद दिलाने की बात कही।बताते चलें कि पूर्व प्रधान बूढ़ेपुर रामकुमार यादव फौजी पूर्व में कुंडा तहसील के बाघराय थाना क्षेत्र की बूढ़ेपुर ग्रामसभा के मौरी मोड़ पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की एक सफल मीटिंग का आयोजन करवाया था।

इस मौके पर सपा के प्रतिनिधि मंडल में पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज, राम अवध काका, अशोक कुमार, मोहम्मद आसिफ पूर्व विधायक चायल दयाशंकर यादव जिलाध्यक्ष कौशांबी संजीत यादव युवजन सभा दूधनाथ पटेल पूर्व महासचिव प्रयागराज आनंद भवन पटेल पूर्व प्रत्याशी चायल ,भागीरथी यादव ,सुषमा देवी,केशव प्रसाद यादव, मुलायम सिंह यादव ,देवेंद्र यादव ,संदीप यादव ,विपिन यादव, मंगल यादव ,आदि लोग मौजूद रहे।

कुंडा से अंकुश यादव की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments