Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़पत्रकारिता दोधारी तलवार पर चलने जैसा : सी ओ

पत्रकारिता दोधारी तलवार पर चलने जैसा : सी ओ

patrakar smriti diwaspratapgarh-news-patrakarita-dodhari-talwar-par-chalne-jaisa-c o

पत्रकारिता दोधारी तलवार पर चलने जैसा : सीओ

-तहसील सभागार में पत्रकार स्व. रमेश मौर्या की मनाई गई सातवी पुण्य तिथि

कुंडा /प्रतापगढ़: भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई कुंडा द्वारा बुधवार को तहसील सभागार कुंडा में पूर्व अध्यक्ष पत्रकार स्व. रमेश मौर्या की सातवी पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं व पत्रकारों ने स्व. रमेश मौर्य के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि सीओ कुंडा जीतेंद्र सिंह परिहार ने कहाकि पत्रकारों का काम काफी जोखिम भरा है। पत्रकारिता करना दोधारी तलवार पर चलने जैसा है। इसके बावजूद कई लोग पत्रकारिता करते हुए अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को सही दिशा में ले जाने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहाकि पत्रकार स्व. मौर्य द्वारा देखे गए सपने को पूरा करना ही उनके
प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला ने कहाकि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ ही तीसरी आंख भी है। पत्रकारों की कलम में बहुत ताकत होती है। इसका उपयोग सच को उजागर करने में लगाए।

समाजसेवी सत्येंद्र सिंह ने कहाकि पत्रकारों का जीवन बड़ा कष्टमय होता है। इसकी चिंता समाज के सभी लोगों को करनी चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया ने स्व. मौर्य को याद करते हुए कहाकि आज वह हमारे बीच नही है, लेकिन उनकी कार्यशैली हमेशा मार्गदर्शन करती है,पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने बहुत कम समय में एक मिसाल पेश की। जिसकी चर्चा न केवल कुंडा बल्कि आसपास के तहसीलों में भी होती है।कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रांतीय सचिव डा. विजय यादव ने कहाकि पत्रकार स्व. रमेश मौर्या जी का पूरा जीवन एक आदर्श है।

सादगी, सुचिता,कर्मठता, और समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े लोगों के अधिकार के लिए सर्घषशीलता उनके जीवन का एक अभिन्न अंग था। उन्होंने जिस समाज का सपना देखा था। उसे पूरा करने के लिए हम सबको पूरी दृढ़ता और प्रतिबद्धता के
साथ जुटे रहना होगा। आनंद शुक्ला ने कहाकि स्व. मौर्य पत्रकारिता जगत के पुरोधा थे।

उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान बनाई थी। कार्यक्रम के अंत में आयोजक भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई कुंडा के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने आए हुए अतिथियों एवं पत्रकारों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर मुन्ना मिश्रा, शिवराम गिरि, अनुरागतिवारी, काशीराम राणा, शिवशंकर मौर्या, संदीप मौर्या, अंकुश यादव, संदीप यादव, राम बहादुर यादव, सूरज पांडेय, दुर्गेश त्रिपाठी, सौरभ वैश्य, अमरनाथ यादव, अजय यादव, रंजीत मौर्या, विकास तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े >> याद नहीं होते रास्ते के मोड़ 

           >>> अवैध सम्बन्ध के शक में पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या 

अंकुश यादव की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments