Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़बाइक सवार बदमाशों ने छीना महिला का मोबाइल

बाइक सवार बदमाशों ने छीना महिला का मोबाइल

mobile chinaitipratapgarh-news-Bike-riders-molested-woman’s-mobile

दूध देकर घर आ रही महिला का मोबाइल बाइक सवार बदमाशों ने छीना

अपराधियों को नहीं रहा पुलिस का खौफ लगातार हो रही छिनैती तथा लूट से आम जनमानस में दहशत का माहौल व्याप्त है। शाम ढलते ही चोर और उचक्के लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

कंधई थाना क्षेत्र के छीटपुर गांव स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में दूध देकर घर आ रही महिला का मोबाइल बाइक सवार दो बदमाशों ने रास्ते में लूटकर फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। थाना क्षेत्र के छीटपुर निवासी कमलेश पांडेय ने गाय पाल रखी है।उसी गाय का दूध वह घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर गांव स्थित डाल्फिन पब्लिक स्कूल में दूध सप्लाई करते हैं।

शुक्रवार को कमलेश किसी कार्य से प्रतापगढ़ शहर गए थे। इसलिए उनकी पत्नी किरन पांडेय अपनी 12 वर्षीय पुत्री राची के साथ शुक्रवार देर शाम दूध सप्लाई करने स्कूल में गईं थीं। वहां से वह लगभग साढ़े सात बजे दूध देकर घर लौट रहीं थीं।

यह भी पढ़े >> ट्रैक्टर की टक्कर से अधेड़ की मौत 

प्रतापगढ़ जिले में मारपीट के बाद आगजनी 

जैसे ही वह स्कूल के पास स्थित एसबीआई एटीएम के पास पहुंची पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक को किरन के बगल लगाकर उनके हांथ में से मोबाइल लूट कर फरार हो गए।

 

दिलीपपुर चौकी इंचार्ज जयशंकर तिवारी ने बताया कि सूचना मिली है जांच की जा रही है।क्षेत्र में दहसत का माहौल व्याप्त है।।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments