Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसामूहिक दुष्कर्म करने के बाद महिला को जलाया

सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद महिला को जलाया

mahila foto 1sitapur-news-woman-burnt-after-committing-gangrape

सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद महिला को जलाया

मायके जाने के लिए घर से निकली विवाहिता को मायके छोड़ने के बहाने दिया घटना को अंजाम
सीतापुर
सीतापुर मिश्रिख कोतवाली इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना उभर कर सामने आई है। लोग एकदम दरिंदगी की तरफ बढ़ रहे हैं ऐसी ही घटना बृहस्पतिवार को एक ठेला चालक ने अपने दो साथियों के साथ एक विवाहिता को उसके मायके ले जाने के बहाने ले जा कर की ।सारी हैवानियत की हदों को पार करके उस विवाहिता को आग के हवाले कर दिया सुबह जब ग्रामीणों ने औरत को गंभीर स्थिति में अचेत अवस्था में पड़े देखा तो ग्रामीणों ने मिलकर उस औरत को सीएचसी पहुंचाया ,और इसी दौरान दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया ।

बृहस्पतिवार की शाम अपनी ससुराल से मायके जाने के लिए विवाहिता निकली तो बताया जाता है कि रास्ते में एक ठेला चालक से मिली तो उसने उससे मायके जाने के लिए निवेदन किया तो ठेला चालक ने उसे ठेले पर बिठाकर अपने साथ मायके के लिए निकला ,लेकिन रास्ते में ही उसकी नियत बिगड़ गई आरोप है कि ठेला चालक ने विवाहिता को मिश्रिख में पास ही स्थित अपने गांव ले गया और अपने दो साथियों को बताया कि तुम लोग आओ कुछ काम है इसके बाद जब उसके साथी वहां आते हैं तो सब ने मिलकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया। तथा जब विवाहिता ने शोर शराबा किया तो आरोपी लोग डर गए कि कहीं ऐसा ना हो कि यह जाकर पुलिस केस कर दे तो यह सोच कर उन सब ने महिला को आग के हवाले कर दिया और घटना को अंजाम देते ही विवाहिता को जलता हुआ छोड़कर गंभीर हालत में फरार हो गए।

विवाहिता ने भागकर किसी तरह उन लोगों से जान बचाई लेकिन कमर के नीचे पैर तक वह काफी गंभीर हालत में जल गई थी इस कारण से वह बेहोश हो गई बेहोशी की हालत में ही रात भर खेत में पड़ी रही। सुबह जब हुआ तो लोग अपने खेतों की तरफ गए तो, वहां उसे गंभीर हालत में पड़े देखा ,ग्रामीणों ने उसे खाना खिलाया कपड़े पहनाए। उधर विवाहिता के मायके वाले विवाहिता के ना पहुंचने से परेशान थे, तो वह लोग उसके ससुराली जनों के पास फोन किया उन लोगों ने बताया कि वह शाम को ही यहां से निकल गई थी तब वह सब उसको खोजबीन के लिए निकल पड़े, तथा उसे तलाशते हुए श्रीनगर गांव पहुंचे जहां पर उसकी गंभीर हालत में उसको लेकर सी एच सी मिश्रिख ले जाया गया।

यह भी पढ़े >>बाइक सवार बदमाशों ने छीना महिला का मोबाइल 

  >>> प्रेमी को घर में बुलाकर पीट पीटकर मार डाला

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments