Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़कैरियर गाइडेंस के साथ सकुशल संपन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता।

कैरियर गाइडेंस के साथ सकुशल संपन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता।

87eadb47 e80a 4149 9132 839d28d30803pratapgarh-news-General-Knowledge-Talent-Search-Competit-on-concluded-successfully-with-Career-Guidance.

प्रतापगढ़ /पट्टी

कैरियर गाइडेंस के साथ सकुशल संपन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता।

ग्रामसभा विकास मंच सिरनाथपुर के तत्वाधान में हुई ओएमआर पद्धति से परीक्षा

“ग्रामसभा विकास मंच सिरनाथपुर के तत्वाधान में आयोजित ग्रामसभा स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता-2021 परीक्षा में ग्रामसभा के बच्चों एवं युवा छात्रो ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जूनियर और सीनियर स्तर की आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 81 बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए परीक्षा दी। वस्तुनिष्ठ प्रकार की 100 अंको की ओएमआर पद्धति पर आधारित लिखित परीक्षा हेतु कुल 81 छात्र उपस्थित रहे। व्यवस्थापक शिक्षक मुकेश कुमार ने सहयोगी लोगों का आभार प्रकट करते हुए सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभ कामना दी। प्रतियोगिता का परिणाम दिनांक 07/03/2021 दिन रविवार को घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़े >>सेंधमारी कर चोरों ने उड़ाया हजारों का माल 

    >>>सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला की किया आग के हवाले 

सकुशल परीक्षा संपन्न कराने में शिक्षक लालजी वर्मा, शिक्षक सतीश पाल, शिक्षक जयप्रकाश यादव, शिक्षक आर. बी. पटेल, शिक्षक नीरज वर्मा, शिक्षक संजय सरोज, शिक्षक सत्य प्रकाश वर्मा, समाजसेवी राम प्रवेश वर्मा, समाजसेवी राकेश यादव, समाजसेवी संजय जायसवाल, समाजसेवी कमलेश सरोज आदि ने अपना अमूल्य योगदान दिया। इस दौरान ग्रामसभा के कई अन्य सम्मानित सदस्य और अभिभावकों ने अपना अमूल्य समय देते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। धन्यवाद।
आयोजक-ग्रामसभा विकास मंच सिरनाथपुर
“व्यवस्थापक- शिक्षक मुकेश कुमार”
मो- 945163015

वीरेंद्र  कुमार पटेल की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments