कड़े मुकाबले में मिली मलखानपुर को मिली ऐतिहासिक जीत
आसपुर देवसरा क्षेत्र के दयाल गंज बाजार में जय हिंद वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रविवार को डे नाइट मैच का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मैदान पर मौजूद रहे टीवी पुर के ग्राम प्रधान सोमनाथ यादव फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया खेल में कुल 32 टीमों ने भाग लिया जिसने मलखानपुर व रूर की टीम फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मैच में दोनों टीमें दमखम से मैदान पर उतरी मलखानपुर ने 21 गोल कर शील्ड को अपने नाम कर लिया उपविजेता रही रुरे की टीम इस दौरान मैदान पर दर्शकों का जमावड़ा लगा रहा है प्रथम विजेता को ग्राम प्रधान सोमनाथ यादव ने पांच हजार व उपविजेता को तीन हजार देकर सम्मानित किया।
जय हिंद वॉलीबॉल प्रतियोगिता अध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा उपाध्यक्ष समरजीत पाल राजेंद्र वर्मा कमलेश सिंह कोषा अध्यक्ष डॉक्टर बंगाली विजयपाल दिनेश कुमार सचिव राधेश्याम अनिल कुमार निवेदक विजय बहादुर वर्मा अमर बहादुर सिंह विजय बहादुर वर्मा सहयोगी उदय नारायण वर्मा पिंटू यादव राहुल यादव डेवा वर्मा मुन्ना वर्मा बड़े लाल वर्मा विकास वर्मा छोटे लाल वर्मा अजय वर्मा अजय जयसवाल चंदू वर्मा सोनू वर्मा संजय शर्मा अनिल तिवारी राहुल तिवारी गुड्डू तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े >>कैरियर गाइडेंस के साथ सकुशल संपन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता।
>>>निर्वासित है नदी की संस्कृति
बिजेन्द्र कुमार पटेल की रिपोर्ट