Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़महिला पखवाड़ा मनाये जाने के उपलक्ष्य पर परिवार न्यायालय में आयोजित होने...

महिला पखवाड़ा मनाये जाने के उपलक्ष्य पर परिवार न्यायालय में आयोजित होने जा रही है वृहद लोक अदालत।

pratapgarh-news-the-grand-lok-adalat-is-going-to-be-held-in-the-family-court-on-the-occasion-of-celebrating-women-fortnight

महिला दिवस के अवसर पर महिला पखवाड़ा मनाये जाने के उपलक्ष्य पर परिवार न्यायालय में आयोजित होने जा रही है वृहद लोक अदालत।

प्रतापगढ़ 2 मार्च(पी.एम.ए.)
-प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आकांक्षा मिश्रा,
——————–
प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आकांक्षा मिश्रा ने बताया है कि महिला दिवस 08 मार्च 2021 का आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण महिला पखवारा के रूप में इस पर्व को महिला सशक्तिकरण व महिला के अधिकारों के प्रति जागरूकता तथा महिलाओं के हितार्थ कल्याणकारी कार्य को समर्पित करने हेतु आयोजित कर रहा है।

इस सन्दर्भ में महिला दिवस से पूर्व पारिवारिक न्यायालयों के मामलों में दिनांक 07 मार्च 2021 को परामर्श व सुलह समझौता हेतु वृहद लोक अदालत व इसके पूर्व दिनांक 02 मार्च 2021 व दिनांक 07 मार्च 2021 से पूर्व सुविधानुसार तिथि तय कर परामर्श सुलह समझौता हेतु एक-एक अन्य लोक अदालत का आयोजन कर अधिकाधिक मामलों में निस्तारण का प्रयास किये जाने हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आदेशित किया गया है एवं यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि नियत तिथियों 02 मार्च व 07 मार्च 2021 से पूर्व नियत तिथियों पर परामर्श व सुलह समझौता परिपक्क हो जाता है,

यह भी पढ़े >> विकाश दुबे के सात सहायक चढ़े पुलिस के हत्थे 

>>> डे  नाईट बॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन 

तो वाद की प्रक्रिया समान तिथि में नियमानुसार तिथि अनुसार पूर्ण कर ली जाये तथा पक्षकरों को अग्रिम तिथि पर न बुलाया जाये। इस परिप्रेक्ष्य में उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पारिवारिक न्यायालय में उक्त तिथियों पर वृहद रूप से काउंसलिंग व सुलह समझौता कराकर अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है। अतः आमजन से विशेष अपील है कि वृहद लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों में निस्तारण में सहयोग प्रदान करें ताकि महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण हेतु मनाये जाने वाले इस महिला पखवारा में आयोजित किये जाने वाले इस वृहद लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
———————–
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

रामलाल सरोज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments