Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रतापगढ़कुंडा में सिंचाई विभाग के दावे फेल

कुंडा में सिंचाई विभाग के दावे फेल

nahar ki fotoThe claims of the irrigation department have failed – the drought has occurred, which is the water power minister’s own water without any outcry

सिंचाई विभाग के दावें फेल – सूखा पड़ा है जो कि जलशक्ति मंत्री के ही  जनपद में पानी बिना हाहाकार

कुण्डा /प्रतापगढ़

जहां एक ओर देश एवं प्रदेश की सरकार और जलशक्ति मंत्रालय प्रत्येक किसानों को सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराने का दावा करते हैं। और किसानों की आय दोगुनी करने का भरोसा दिलाते हैं वहीं सिंचाई विभाग कुण्डा , सरकार और सिंचाई विभाग के दावें को सिर्फ कागजों पर पूरा करते हैं,नहर सूखी पड़ी है , किसान पानी के लिए बेहाल है ,फसल सूख रही है लेकिन सिंचाई विभाग कुण्डा के पास सिर्फ आश्वासन है,ताजा मामला शारदा सहायक जलशाखा से निकली हुई मानिकपुर रजबहा का है जिसका टेल हथिगवां क्षेत्र का नौवस्ता गांव में स्थित है।

लेकिन क्षेत्र के पुरनेम‌उ, डीहा, कुटी,पाण्डेयकापुरवा,महेवा,मोहनपुर,चिरैया,मिश्रदयालपुर,हनुमाननगर,तिवराननकापुरवा,हथिगवां,मल्लाकापुरवा,बटौवा,नौवस्ता समेत दर्जनों गांवों की हजारों एकड़ फसल सूख रही है। क्षेत्र के किसानों ने क‌ई बार सिंचाई विभाग प्रतापगढ़ से टेलतक पानी पहुंचाने की मांग की, सभी समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हुई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। किसानों को सिर्फ आश्वासन मिला ,सिंचाई विभाग कुण्डा कुम्भकरणी नींद में सो रहा है।बजरंग सेना के कुण्डा विधानसभा अध्यक्ष विष्णुजी महराज का आरोप है कि वे लगातार सिंचाई विभाग के जनपद स्तर के एवं सिंचाई विभाग कुण्डा से टेलतक पानी पहुंचाने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े >> मंगरौरा बाजार में नशे में धुत तीन युवक सड़क हादसे में घायल

>>> ट्रक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश 

लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला पानी नहीं }थक-हार कर क्षेत्र के महात्मा बालयोगी जी महराज, बजरंगसेना विधानसभा अध्यक्ष विष्णुजी महराज, जगन्नाथ विश्वकर्मा,राजेन्द्रविश्वकर्मा, बजरंग सेना तहसील अध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र, विमल गोपाल, आचार्य विनय,लाल जी मिश्र, ध्रुव कुमार, अविनाश पाण्डेय,विमल बजरंगी, वीरेंद्र बजरंगी समेत सैकड़ों किसानों ने टेलतक पानी न पहुंचने पर आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।

प्रतापगढ़ से अंकुश यादव की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments