pratapgarh-news-villagers-could-not-make-election-in-quota-selection
बिहार/प्रतापगढ़
कोटे के चयन में ग्रामीणों ने मचाया धमाल नही हो सका चुनाव
रामदास पट्टी में भारी हंगामे के बीच एकबार पुनः शुरू हुई रामदासपट्टी में सरकारी गल्ले की दुकान के चयन की प्रक्रिया.बतौर नोडल अधिकारी कोटे की दुकान का चयन कराने पहुंचे नायब तहसीलदार कुंडा बृजमोहन शुक्ल.उन्होंने बताया कि शासनादेश के अनुसार ही कोटे का चयन किया जाएगा.मौके पर तीन थाने की फोर्स तैनात.मौके पर प्रभारी थाना बाघराय,कुंडा कोतवाली प्रभारी व महेशगंज थाना प्रभारी मय हमराहियों समेत मौजूद.जैसे ही कोटे के चयन की प्रक्रिया शुरू हुई वैसे ही भारी हंगामा शुरू हो गया।
यह भी पढ़े >> किस तरह दारू के नशे में गिरकर युवक हुए घायल
>>> कुंडा में सिचाई विभाग के दावे हुए फेल
समूहों ने आपस में ही एक दूसरे का विरोध करना शुरू कर दिया.धीरे धीरे विवाद इतना बढ़ा कि लोग एक दूसरे से झड़प शुरू कर दिया.बढ़ते विवाद को देखते हुए प्रभारी थाना बाघराय सतीश कुमार यादव ने मोर्चा संभाला और कोतवाल कुंडा व प्रभारी महेशगंज के साथ भीड़ को तितर बितर कर विवाद को शांत कराया.लेकिन इसी बीच किसी अराजक तत्व ने चयनित टीम के कर्मचारी के हाथ से समूहों का कार्यवाही रजिस्टर व पासबुक छीन कर भाग गया.वीडियो फुटेज के माध्यम से पुलिस उस अराजकतत्व की तलाश में जुटी है.समूह सदस्यों के अलावा मौजूद भीड़ का आरोप है कि यदि समूहों के माध्यम से ही चुनाव कराना था तो मुनादी क्यों कराई गई।
मामला बाघराय थाना क्षेत्र के रामदासपट्टी का..
अंकुश यादव की रिपोर्ट