pratapgarh-news-shakes-found-alive-who-was-incarcerated-for-murder
जिंदा मिला शक्स जिसकी हत्या के आरोप में काटी जेल
आखिर कहां से आया वह व्यक्ति जिसकी हो गई थी हत्या ,कहीं वह भूत तो बनकर नहीं आया , जी हां आपको ऐसा ही एक मामला भदोही जिले में देखने को मिलेगा
ज्ञानपुर /भदोही
जिस व्यक्ति की अपहरण और हत्या के आरोप में लगभग 4 साल की सजा काटी थी आखिरकार वह व्यक्ति बुधवार को जिंदा मिल गया । उसके मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया तथा इलाके में तमाम प्रकार की चर्चाएं गर्म रही फिलहाल पत्नी से मिलने आए व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस आरोपी व्यक्ति को बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश करेगी । मामला चक निरंजन गांव गोपीगंज थाना क्षेत्र का है ।
पुलिस ने बताया कि 2008 में जोखन तिवारी नाम के व्यक्ति का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी गई है ,जिस के मामले में जोखन तिवारी के परिवारी जनों ने गांव के ही 4 युवकों दूधनाथ तथा भाई काशीनाथ तिवारी उसी के साथ साला वंश नाथ तिवारी और छोटन तिवारी निवासी नेवादा थाना रामपुर जिला जौनपुर बताया गया । जिस के आरोप में इन सब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था ,और इसी मामले में आरोपी बनाए गए चक निरंजन गांव निवासी दूधनाथ तिवारी ने बताया कि पड़ोसी जोखन तिवारी ने उनकी पत्नी की किसी बात पर पिटाई कर दी थी ।
यह भी पढ़े >> कोटे के चयन में ग्रामीणों ने जमकर मचाया धमाल
>>>प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में सिंचाई विभाग के दावे फेल
बस इसी बात का विरोध करने पर उसने उस पूरे परिवार को इस गढ़ी कहानी करके पूरे परिवार को फंसाने की साजिश रची थी ।। लेकिन वह साजिश आखिर फेल हो गई लेकिन इस के आरोप में युवकों ने लगभग 4 साल की जेल की हवा खा ली थी। लेकिन देखना यह होगा कि आखिर कोर्ट हत्या के आरोप में जिन्होंने सजा काटी थी, उनके पक्ष में क्या कुछ करती है और जिंदा मिला युवक उसके खिलाफ क्या कार्यवाही करती है।
रामलाल सरोज की रिपोर्ट