Foundation Day of Journalist Organization celebrated in Patti Tehsil
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया पत्रकार संगठन का स्थापना दिवस
पट्टी/
पत्रकारों के हित के लिए संघर्ष करने वाली संस्था ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रोहित जायसवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन का स्थापना दिवस धूमधाम से प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी नगर स्थित कार्यालय पर मनाया गया। जहां पर कई पत्रकारों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऑल मीडिया प्रेस उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रोहित जायसवाल ने कहा कि बदलते हुए स्वरूप में मीडिया में खुद को स्थापित करना एक चुनौती है।वही पत्रकारों पर तमाम प्रकार की बंदिशें और दबाव है। पत्रकारों का उत्पीड़न कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को धन्यवाद दिया। संगठन के पदाधिकारी अखिलेश पांडे ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका एक सजग सिपाही की तरह होती है।
यह भी पढ़े >> नशे में टल्ली तीन सड़क हादसे में घायल
>>> जिसकी सजा में काटी जेल वो मिला जिन्दा आरोपी हिरासत में
जिनसे लोकतंत्र और अक्षुण्य और सुरक्षित रहता है आम जनमानस के बीच मीडिया के साथ ही भ्रष्टाचार और लूट खसोट से उन्हें उबारने का काम करते हैं रविंद्र जायसवाल ने कहा कि मीडिया जनता की संसद है और बिना मीडिया के लोकतंत्र अधूरा है संचालन कर रहे मनोज यादव ने कहा आल मीडिया प्रेस एसोसिएशन हमेशा पत्रकारों के साथ कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करता है आज हम लोग इस मौके पर एकजुटता और एकता के प्रतीक बन रहे हैं जो कि सभी को एकताबद्ध करके आगे बढ़ने का अवसर दे रहा है इस अवसर पर राष्ट्रीय सलाहकार रवींद्र जायसवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिंदु वर्मा,उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग तिवारी, उत्तर प्रदेश सचिव अखिलेश पांडे ,उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज यादव, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पांडे, इलाहाबाद मंडल अध्यक्ष प्रीतम पांडे, जिला प्रभारी आशुतोष पांडे,सदस्य अधिवक्ता शेखर सिंह, जय सिंह यादव, डॉ नीरज गुप्ता, जितेंद्र पटेल,रामसिंह यादव, शिवमंगल सिंह, हरभजन सिंह, आशीष उपाध्याय,अनिल मिश्र, मनोज यादव ,कार्यक्रम का संचालन मनोज यादव ने किया।