Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़लुटेरों ने असलहा सटाकर टाइनी शाखा संचालक के भाई से 70 हजार...

लुटेरों ने असलहा सटाकर टाइनी शाखा संचालक के भाई से 70 हजार लूटे

aslaha satakar lute70 thousand robbed on the strength of a gunman from a Tiny branch operator

बाइक सवार लुटेरों ने असलहा सटाकर टाइनी शाखा संचालक के भाई से 70 हजार लूटे

प्रतापगढ़ जिले में बदमाशों को नहीं है पुलिस का खौफ आये दिन देते रहते है लूट की घटना को अंजाम आम जनमानस की जान सांसत में

दिन दहाड़े दे रहे है घटना को अंजाम

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सलाहपुर गांव के निकट बंधवाबाजार टाइनी संचालन पैसा लेकर शाखा पर जा रहे युवक के साथ बाइक सवार बदमाशों ने असलहा सटाकर 70 हजार लूट कर फरार हो गए।बंधवा बाजार में सलाहपुर निवासी अमरीश कुमार पटेल स्टेट बैंक की टाइमिंग शाखा संचालक है उनका भाई दीपक कुमार पट्टी एचडीएफसी बैंक से एक लाख लेकर शाखा के लिए आ रहा था।

रास्ते में पीछे से आए बदमाशों ने उसकी बाइक में धक्का देकर गिरा दिया और असलहा सटाकर डिग्गी में रखकर सत्तर हजार लूट कर फरार हो गए। दीपक ने बताया कि जेब में रखने के कारण 30 हजार की रकम बच गई ।घटना की सूचना पर मौके पर पट्टी कोतवाल नरेंद्र सिंह पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की है।

साहिल पटेल की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments