Wednesday, February 12, 2025
Homeभारतबाबा हौधेश्वर नाथ धाम में उमड़ा जनसैलाब

बाबा हौधेश्वर नाथ धाम में उमड़ा जनसैलाब

baba haudeshwar nath dhampratapgarh-news-Mass-gathering-in-Baba-Houdheshwar-Nath-Dham

बाबा हौधेश्वर नाथ धाम में उमड़ा जनसैलाब

कुंडा *महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर
आज बाबा हौदेश्वनाथ धाम शाहपुर कुंडा में भक्तो कि उमड़ी भीड़

बिगत वर्षों की भांति इस वर्ष पर बाबा हौदेश्वरनाथधाम में सुबह तीन बजे से सिव भक्तों का माताओं बहनों का साधु संतों का आना सुरू हो गया तीन बजे तक लगभग दसियो हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर भोलेनाथ का जला भिषेक किए
मां राजा भैया यूथ बिग्रेड के सैकड़ों कार्यकर्ता सिव भक्तों की सेवा में लगे रहे जिसमें नौका बचाव दल मंदिर की सफाई साथ सज्जा सायकिल स्टैण्ड दोनों तरफ साहपुर और बंदीपुर रोड स्वास्थ सेवाएं 108 नम्बर सुरक्षा की कमान हथिगवां एसो श्री उदय तिवारी जी सैकड़ों पुलिस के जवान महिला सिपाही मजिस्ट्रेट

कुंडा श्री राम जन्म यादव राजस्व कर्मचारी नवाबगंज एसो श्री प्रभात कुमार मानिकपुर एसो श्री शुभाष यादव जी अपनी अपनी टीम के साथ पूरे निष्ठा भाव सिव भक्तों की सेवा में लगे रहे मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्री संजय सिंह जी पुरे मेला की कमान सम्हाले रहे मानिकपुर चेयर मैन गुड्डू भाई सायकिल स्टैण्ड पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ डटे रहे।

यह भी पढ़े >> हे सुर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो , शिवानी मिश्रा के गीत देखे न्यूज़ इंडिया 80 पर

>>> विवाहिता ने जहर खाकर दी जान 

मेरा का संचालन श्री जुगनू विश्वकर्मा जी ने सुबह तीन बजे से पांच बजे तक भिड़ंत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सिव भक्तों को दिसा निर्देष देते रहे कार्यालय की कमान कमला जी संत जी सम्हाली सभी कार्यकर्ता ओ को वास्ता भोजन की पूरी व्यवस्था की गई थी।
पुजारी श्री धुन्ना जी ने भक्तों का पूजन अर्चन करवाया।
बिजया जी नवीन जी अनमोल एस आई दीना नाथ जी आदि उपस्थित रहे।

प्रतापगढ़ से अंकुश यादव की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments