pratapgarh-news-evicted-from-sons-wrong-attitude-and-evicted-from-property
बेटे के गलत रवैए से तंग आकर बाप ने किया चल व अचल संपत्ति से बेदखल
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पूरेभीखा निवासी मो सलीम पुत्र इंसाफ अली जो कि नमक फेरी का धंधा करता है उसने अपने बेटे को किया चल व अचल संपत्ति से बेदखल क़र दिया है।
आपको बता दे कि प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील अंतर्गत निवासी ग्राम पूरे भीखा पोस्ट कंसापट्टी मो सलीम के दो बेटे हैं ,कलीम अली उम्र 30 साल और इसरार अहमद उम्र लगभग 26 साल दोनों बेटों में से कलीम बड़ा है, और वह बिसात खाना का धंधा करके घर की रोजी रोटी चलाता है और इसरार अली दूसरों की दुकानों पर सिलाई का काम करता है ।
इसरार अहमद हमेशा परिवार में झगड़ा लड़ाई गाली गलौज करता रहता है बाप और भाई के लाख समझाने पर भी वह समझने को तैयार नहीं रहता है और आए दिन परिवार में झगड़े होते रहते हैं अतः इन रवैए से तंग आकर बाप ने अपने बेटे इसरार अहमद को चल व अचल संपत्ति से बेदखल करने की अपील की है इसरार की वजह से झगड़े हो रहे हैं। सलीम इसरार को काफी फटकार लगाते हैं ,
लेकिन वह कुछ समझने को तैयार नहीं रहता है, घर में कलह होती रहती है। इन्हीं सब कारणों से मो सलीम ने बहुत सोच समझ कर यह कदम उठाया है।
यह भी देखे >> प्रधान ने खा लिया आवास का पैसा ,महिला ने लगाया आरोप
>>> प्रतापगढ़ जिले में एक ऐसा प्राथमिक विद्यालय जहाँ नहीं है शौचालय की व्यवस्था
वृजेन्द्र प्रताप (चन्दन पटेल) की रिपोर्ट