Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़तीन बदमाश रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

तीन बदमाश रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

4064b1c3 dc23 452e 9387 1cb35cc7dce6pratapgarh-news-three-crooks-arrested-in-police-encounter-during-night-checking

टेउंगा में बेकरी लूट से सम्बन्धित तीन बदमाश रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

प्रतापगढ़ 13 मार्च(पी.एम.ए)

02 असलहे, 06 कारतूस, 02 मोबाइल फोन, 01 मोटर साइकिल व 5,000/-रुपये बरामद।
घटना दिनांक13-3-21
जनपद की स्वाट टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस को थानाक्षेत्र के एटीएल ग्राउण्ड के पास से रात्रि चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 01 पिस्टल व 01 तमंचा तथा 06 कारतूस के साथ 01 मोटर साइकिल, 02 मोबाइल फोन व 5000/-रुपये नगद बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

01. अर्सलान खान पुत्र सुबराती खान नि0 पूर्वी सहोदर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
02. अबू सलीम पुत्र जाबिद अली नि0 छता का पुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
03. आदेश सिंह पुत्र नवनीत सिंह नि0 अजीत नगर पड़ाव थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।

प्रकाश में आये अभियुक्तों का विवरण-

01. राजू उर्फ राशिद पुत्र गुड्डू उर्फ जाकिर नि0 भुलियापुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
02. आशिफ पुत्र मो0 आसिम नि0 अहियापुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।
03. आदिल उर्फ अजुर्वेद पुुत्र गुशहसन नि0 पूरे पुतई देवकली थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी-

01. 01 अदद अवैध पिस्टल .32 बोर व 02 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा करतूस .32 बोर।
02. 01 अदद तमन्चा 315 बोर, 01 अदद मिस कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
03. 01 अदद मोटर साइकिल पैशन प्रो नं0 यूपी 44 एए 0530।
04. 02 अदद मोबाइल फोन।
05. 5,000/- नकद (लूट का)।

पंजीकृत अभियोग:-

01. मु0अ0सं0 220/21 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली नगर बनाम गिरफ्तार तीनो अभियुक्त।
02. मु0अ0सं0 221/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना कोतवाली नगर बनाम अर्सलान खान उपरोक्त।
03. मु0अ0सं0 222/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना कोतवाली नगर बनाम अबू सलीम उपरोक्त।

पूछताछ का विवरण-

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों में से अर्सलान खान ने बताया कि हम लोगों ने अपने तीन अन्य साथी राजू उर्फ राशिद, आशिफ व आदिल के साथ मिलकर टेउंगा रोड पर सूनसान जगह पर स्थित बेकरी को लूटने की योजना बना कर दिनांक 10.03.2021 को हम सभी ने मिलकर उक्त बेकरी से असलहा दिखाकर 50,000/- रू0 की लूट की थी (इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 212/21 धारा 392, 411, 506, 120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत है)। इस लूट में मैने व आदेश सिंह ने इसी बरामद मोटर साइकिल से रैकी की थी। इस लूट के पैसे में से मुझे व आदेश को 5-5 हजार रू0 मिले थे तथा शेष पैसे हमारे अन्य साथियों ने 10-10 हजार रू0 आपस में बांट लिये थे। हमारे पास से बरामद रूपये, हम तीनों के हिस्से में मिले लूट के पैसे में से खर्च के बाद बचे पैसे हैं। आज पुनः लूट करने के इरादे से हम लोग रैकी कर रहे थे कि आप लोगों ने हमे पकड़ लिया।

यह भी देखे >> अबकी जीत के ट्रेक्टर लेइ लेबइ परधानी मा नलका देब निशानी मा न अवधी गीत 

 >>>प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार 

पुलिस टीम-

 थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक श्री रवीन्द्र नाथ राय, उ0नि0 दिनेश सिंह, उ0नि0 रज्जन राव, आरक्षी राजेश कुमार, आरक्षी कमलेश कुमार, आरक्षी धनन्जय कुमार, आरक्षी अमित यादव, आरक्षी अनुराग शुक्ला थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।

 स्वाट टीम प्रतापगढ़- प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 प्रमोद सिंह, मु0आरक्षी तहसीलदार तिवारी, मु0आरक्षी महेन्द्र प्रताप, मु0आरक्षी पंकज दुबे, आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी अरविन्द दुबे, आरक्षी जागीर सिंह, आरक्षी राजेन्द्र कुमार स्वाट टीम प्रतापगढ़।

रामलाल सरोज की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments