Wednesday, February 12, 2025
Homeभारतशटर का ताला तोड़कर दुकान में चोरी

शटर का ताला तोड़कर दुकान में चोरी

प्रतापगढ़/बाघराय

pratapgarh-news-theft-in-the-shop-by-breaking-the-shutter-lock

शटर का ताला तोड़कर दुकान में चोरी

कमासिन बाजार में दुकान का ताला तोड़कर फ्रीजर और कोल्डड्रिंक करीब ₹4000 नगद चोरों ने हाथ साफ कर दिया है कमासिन बाजार में नहर पर वीरेंद्र सिंह की चाय की दुकान से आज रात चोरों ने करीब ₹40000 का कोल्ड ड्रिंक और फ्रीजर उठा ले गए सुबह आए तो शटर का ताला टूटा मिला और शटर उठाया तो फ्रीजर गायब था पूरा कोल्ड ड्रिंक गायब था।

सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है नहर चौराहे पर यह नई वारदात नहीं है इससे पहले भी कई दुकानों का ताला टूट चुका है सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है लोगों को कहना है रात्रि में यहां पेट्रोलिंग होनी चाहिए इसकी सूचना व्यापार मंडल अध्यक्ष अवधेश तिवारी को दी गई व्यापार मंडल कमासिन बाजार के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे और इस बात का निर्णय लिया गया कि इसकी एक तहरीर थानाध्यक्ष बाघराय को दी जाए।

यह भी देखे >> प्रयागराज में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर एफ आई आर दर्ज के मामले को लेकर सपाइयों ने योगी आदित्यनाथ का      फूंका पुतला देखे पूरी रिपोर्ट 

>>>अमृत महोत्सव के आगाज पर गूंजा वन्दे मातरम 

प्रतापगढ़ से अंकुश यादव की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments