Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़नही थम रहा,प्रचार का पहिया

नही थम रहा,प्रचार का पहिया

sarkarनही थम रहा,प्रचार का पहिया

जनप्रतिनिधि बनने की कोशिश हुई तेज
पंचायत चुनाव का रोमांच हर बार सर चढ़ कर बोलता है लेकिन इस बार आरक्षण का खेल ही इतना रोमांचक बन गया है कि जनप्रतिनिधि बनने की आकांक्षा मन मे लिए प्रत्याशियों धड़कनों को बढ़ा कर उनकी साँसों में त्वरित उतार चढ़ाव से उसे बेकाबू कर दिया है।

मजे की बात है कि आरक्षण जारी होने के बाद कई प्रत्याशियों ने जमकर खर्च शुरू कर दिया था क्षेत्ररक्षण भी सज गया था हर जगह सियासी जाल बिछाकर मतदाताओं को अपने पाले में मिलाने की कवायद भी शुरू हो गई थी लेकिन हाइकोर्ट के एक याचिका ने पहले से तैयारी में जुटे प्रत्याशियों के माथे की शिकन को जंहा गहरा कर दिया, वंही आरक्षण की चपेट से किनारे आ गए प्रत्याशियों को फिर से चुनावी भंवर में घुसने की नई रोशनी दे दी है।

उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में जितनी सरगर्मी और रोमांच पंचायत चुनाव में नहीं दिखाई देती है उतना रोमांच तो आरक्षण के खेल ने ही बना दिया है।

यह भी देखें खबर >> कैसे हुआ घूसखोर लेखपाल ग्रामीणों ने किया तहसील घेराव देखे पूरी रिपोर्ट 

 >>>जहरीली शराब पीने से दंपत्ति समेत चार की मौत 

आनन्द पाण्डेय संवाददाता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments