Wednesday, February 12, 2025
Homeभारतजनपद के विभिन्न स्थानों से कई वांछित अपराधी गिरफ्तार

जनपद के विभिन्न स्थानों से कई वांछित अपराधी गिरफ्तार

download 1pratapgarh-news-many-wanted-criminals-arrested-from-different-places-of-the-district

जनपद के विभिन्न स्थानों से कई वांछित अपराधी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ 16 मार्च(पी.एम.ए)

 जनपद के थाना कुण्डा से उ0नि0 विनीत कुमार उपाध्याय, म0आरक्षी प्रिया व म0आरक्षी रश्मि सोनकर द्वारा चेकिंग/देखभाल क्षेत्र के दौरान थानाक्षेत्र के हिसामपुर से एक अभियुक्ता अनीता देवी पत्नी अरविन्द नि0 हिसामपुर मनगढ़ थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ व थानाक्षेत्र के लरू से एक अभियुक्ता मीरा देवी पत्नी गेंदा लाल नि0 केसरीपुर, लरू थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को 25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में दोनो अभियुक्ताओं के विरूद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 94/21 व 95/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

 जनपद के थाना कुण्डा से उ0नि0 अजय सिंह, म0आरक्षी तरन्नुम बानो व म0आरक्षी वन्दना यादव द्वारा चेकिंग/देखभाल क्षेत्र के दौरान थानाक्षेत्र के जमेठी नहर पुलिया के पास से 02 अभियुक्ता 01. सरिता पुत्री गुलाब सरोज 02. विकहिन पत्नी मोहन लाल नि0गण लाला का दुरवा, जमेठी थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ व थानाक्षेत्र के नई बाजार से एक अभियुक्ता शोभा देवी पत्नी मुनेश कुमार नि0 नई बाजार रहवई थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में तीनो अभियुक्ताओं के विरूद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 96/21, 97/21 व 98/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार –

 जनपद के थाना महेशगंज से उ0नि0 विनोद कुमार यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के बस स्टैण्ड के पास से मु0अ0सं0 480/20 धारा- 363, 376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त मंजय प्रजापति पुत्र हरिश्चन्द्र प्रजापति नि0 गजई का पुरवा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

 जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 राजेश कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के हण्डौर चौराहा के पास से मु0अ0सं0 122/21 धारा-272, 273 भादवि व 60/60ए आबकारी अधिनियम से संबंधित वांछित अभियुक्त सोनू पुत्र विशेषर नि0 खलहिया हण्डौर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

 जनपद के थाना कोतवाली नगर से उ0नि0 कमलेश कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 833/20 धारा- 376, 504, 506, 120बी भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त पंचम वर्मा पुत्र राम अंजोर वर्मा नि0 गड़ई चकदेइया थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र अन्तू के पूरे अन्ती से गिरफ्तार किया गया।

01 वारन्टी अभियुक्त गिरफ्तार –

 जनपद के थाना आसपुर देवसरा से उ0नि0 अमित सिंह चौहान मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के गहरामऊ से मु0अ0सं0 114/15 धारा-306, 504, 506 भादवि से संबंधित वारन्टी अभियुक्त रामपाल यादव पुत्र रामनाथ यादव नि0 गहरामऊ थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

यह भी देखे >> घूसखोर लेखपाल के खिलाफ ग्रामीणों ने भरी हुंकार 

 >>> जिले में जहरीली शराब पीने से दंपत्ति समेत चार की मौत 

रामलाल सरोज की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments