Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़जिला पंचायत की बैठक हुई सम्पन्न

जिला पंचायत की बैठक हुई सम्पन्न

jila panchyat ki fotoबिहार/प्रतापगढ़

pratapgarh-news-district-panchayat-meeting-held1361-2

जिला पंचायत की बैठक हुई सम्पन्न

जिला पंचायत भा ज पा बिहार तृतीय की चौपाल पुवासी के चामुंडा देवी धाम में सूर्यमणि शुक्ला मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई

इसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री बृज किशोर तिवारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा देश की मोदी एवं योगी कि सरकार की उपलब्धियां गीनाया और भारतीय जनता पार्टी के जीत के मंत्र सिखाएं।

इस मौके पर वार्ड प्रभारी पंडित जटाशंकर तिवारी ने भी अपने आशीर्वचन दीजिए सेक्टर संयोजक डॉ चंद्रभान तिवारी डॉक्टर अनिल पांडे प्रमोद तिवारी वरिष्ठ नेता भावी जिला पंचायत प्रत्याशी उमेश पांडे चामुंडा धाम के महंत श्याम तिवारी पूर्व महंत सतीश बकरू वा विवेक पांडे मोनू तिवारी मोहित मिश्रा लल्लू यादव आदि मौजूद रहे।

इसी क्रम में फूलपुर रामा एवं खरगीपुर में दिनेश मिश्रा घर पर भी चौपाल आयोजित की गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि श्री तिवारी जी ने सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रभारी मंडल अध्यक्ष आदि को अंगवस्त्रम देकर के माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

यह भी देखे >>ज्ञानोत्सव व टी यल यम मेले का हुवा आयोजन 

अंकुश यादव की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments