pratapgarh-news-four-arrested-for-the-watchmans-murder
चौकीदार की हत्या में चार गिरफ्तार
थाना कोतवाली नगर के पाइप फैक्ट्री में हुई चौकीदार की हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
कल दिनांक 19-3- 2021 को सुबह समय 7:00 बजे गोड़े के गांव के पास एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी गई थी वहां पर रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने केदारनाथ गुप्ता की एक पुरानी पाइप बनाने की फैक्ट्री थी जो लगभग 10 सालों से बंद पड़ी हुई थी, लेकिन उसी की सुरक्षा के लिए दो सुरक्षा गार्ड को ड्यूटी लगाई गई थी । जिसमें एक सुरक्षाकर्मी छोटकऊ सरोज पुत्र मोहन सरोज उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी ग्राम सितार थाना कोतवाली नगर जिला प्रतापगढ़ मृत मिले, और उसी जगह दूसरे सुरक्षाकर्मी जंग बहादुर सिंह पुत्र शिव नारायण सिंह जिसकी उम्र 62 वर्ष बताई गई ग्राम कुंडा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ घायल मिले जिन्हें एंबुलेंस से तत्काल जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले जाया गया, जिनकी स्थिति फिलहाल सामान है।
इसी संबंध में पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के द्वारा इस संबंध में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी नगर श्री अभय कुमार पांडे के साथ पुलिस की अन्य टीमें लगाई गई थी। आरोपियों में सत्यम यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी गोड़े थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ तथा राहुल पाल पुत्र स्वामी दयाल पाल निवासी कस्तूरीपुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी और विवेक यादव पुत्र राम बहादुर यादव निवासी कस्तूरीपुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी उसके साथ जयप्रकाश पुत्र छोटेलाल निवासी गोड़े थाना कोतवाली नगर जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया , और इन लोगों के खिलाफ प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर एससी एसटी एक्ट के अलावा धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
इन लोगों से पूछने के बाद इन्होंने गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जो फरार हो गया है वह हमारा साथी लव कुश पुत्र कल्पनाथ यादव निवासी कस्तूरीपुर थाना पीपरपुर अमेठी का था , हम पांचों ने मिलकर दिनांक 18 को रात्रि में गोड़े के पास पाइप फैक्ट्री में चौकीदारों को लाठी डंडे से मारे पीटे थे अभियुक्तों ने बताया कि लगभग 4 माह पहले छुटकऊ सरोज व जंग बहादुर सिंह से गोड़े में ट्यूबवेल से पानी की सिंचाई के रेट को लेकर विवाद हुआ था, इसी विवाद के कारण हमने इनको मारा था । इन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में जयप्रकाश व विवेक फैक्ट्री के बाहर गेट पर मोटरसाइकिल के पास खड़े हो देखभाल कर रहे थे कि कोई बाहर से आ न जाए , उसी दौरान सत्यम ,राहुल ,लव कुश फैक्ट्री के भीतर जाकर इस घटना को अंजाम दिया घटनास्थल से एक बांस का टुकड़ा तथा 2 लाठी बरामद की गई है, और मौके से फरार अभियुक्त लव-कुश की भी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है ।
यह भी देखे>>अम्बेडकर की मूर्ति हटाकर पानी टंकी रखने को लेकर ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध
रामलाल सरोज की रिपोर्ट