Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़नीलगाय की टक्कर से एक की हालत गंभीर तीन घायल

नीलगाय की टक्कर से एक की हालत गंभीर तीन घायल

neelgay ki chapet me aane se ghatyalpratapgarh-news-one-injured-in-critical-condition-due-to-nilgai-collision

नीलगाय की टक्कर से एक की हालत गंभीर तीन घायल

प्रतापगढ़ जिले में नीलगाय की टक्कर से 3 लोग घायल हो गए जिसमें से एक की हालत गंभीर है जिसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से वापस घर जाते समय कन्हैया थाना क्षेत्र के रखा बाजार के समीप जंगल की तरफ से चिलबिला पट्टी मार्ग पर अचानक नीलगाय आ जाने से हुआ हादसा।
प्रतापगढ़ पट्टी कोतवाली क्षेत्र के आमी सराय गांव निवासी अजय सिंह 55 वर्ष तथा प्रदीप सिंह 15 वर्ष, कामता विश्वकर्मा 45 वर्ष ये लोग किसी अपने कार्य से प्रतापगढ़ गए हुए थे वहां से वापस में लौटते समय जंगल की तरफ से लगभग 7 बजे शाम के वक्त अचानक निकले नीलगाय से टक्कर हो गई, जिसमें से तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।

घायलों को स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम पहुंचाया गया जिसमें से कामता विश्वकर्मा की हालत गंभीर होते देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोन के माध्यम से घायल के परिजनों को सूचना दी।

यह भी देखे >> थ्रेशर में मड़ाई करते वक्त  अधेड़ किसान की दर्दनाक मौत 

चौकीदार की हत्या में चार गिरफ्तार 

चन्दन पटेल की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments