Wednesday, February 12, 2025
Homeभारतप्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर कोहड़ौर में कार्यक्रम आयोजित

प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर कोहड़ौर में कार्यक्रम आयोजित

rajkumar pal fotopratapgarh-news-program-organized-in-kohdaur-on-completion-of-4-years-of-state-government

प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नगर पंचायत कोहड़ौर में कार्यक्रम आयोजित

पटरी दुकानदारों को विधायक ने किया संम्मानित/कोहड़ौर

भाजपा सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार के निर्देश पर उपलब्धियों के प्रचार प्रसार के क्रम में रविवार को नगर पंचायत कोहड़ौर में ईओ सुशील कुमार रघुवंशी के सौजन्य से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक राजकुमार पाल ने 15 ठेला, रेहड़ी एवं पटरी दुकानदारों को माला पहनाकर व अंगवस्त्र प्रदान करके संम्मानित किया। अपने संबोधन में विधायक ने कहा सरकार के 4 साल बीत चुके हैं।पांचवे अंतिम वर्ष में है।सरकार ने विकास के लिए कोहड़ौर को जो नगर पंचायत का दर्जा दिया है वह निश्चित ही तारीफ के काबिल है।ग्राम पंचायतों में आवास,बिजली,पानी खड़ंजा,नाली,सड़क,स्वारथ्य, सफाई,शौचालय ,शिक्षा आदि तमाम समस्याएं होती हैं।जिसे ग्राम पंचायतों के बजट से नहीं पूरा किया जा सकता है।

आपने जो सरकार चुनकर प्रदेश में दिया है वह विकास के रास्ते पर चल रही है।पहले चरण में सरकार ने इस नगर पंचायत को 7 सौ प्रधान मंत्री आवास की स्वीकृति की है।वगैर भेद भाव के सभी पात्रों को आवास दिए जाएंगे यह मेरा दावा है।इस अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाले गांव करिस्ता, रामापुर,धरौली मधुपर,भावापुर,बरौली,बिजरा,मामूली,लाखीपुर,पंडरी आदि गांवों के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और आवास के लिए फॉर्म भराया गया।

ईओ ने बताया कि पेयजल के लिए बोरिंग के लिए जिलाधिकारी ने स्वीकृति मिल गयी है।आवास के लिए फॉर्म भरने का कार्य एक सप्ताह तक चलेगा।उसके बाद स्थलीय निरीक्षण करके पात्रों को शीघ्र आवास दिया जाएगा।उन्होंने कहा जिसका भी पेंशन,मृत्यु प्रमाण पत्र,वृद्धा पेंशन,दिव्यांग पेंशन आदि कोई भी कार्य हो कार्यलय में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।इस मौके पर जिला मंत्री अनुराग मिश्र,राम आसरे पाल,विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार पाल,पूर्व प्रधान पवन कुमार,प्रधानाचार्य प्रभाकर द्विवेदी, कुमार,देवेंद्र कुमार पाठक,राम विशाल पाठक,सत्य प्रकाश पाठक,अनिल कुमार गुप्ता उ.प्र.व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष सत्य नारायण गुप्त,पूर्व मंडल अध्यक्ष बब्बू शुक्ल,सत्य प्रकाश जायसवाल,किशन सोनी,विजय कुमार पांडेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।संचालन पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी उर्फ नीतू ने किया।

रामलाल सरोज की रिपोर्ट 

यह भी देखे >> प्रतापगढ़ में फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बेल्हा,राजगीर की हत्या का मामला 

मनाने लुभाने,रिझाने का दौर शुरू ,कोई चेला तो कोई बन रहा गुरु , मनोज यादव 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments