Monday, May 5, 2025
Homeभारतअचानक सीने में दर्द उठने से युवक की हुई मौत

अचानक सीने में दर्द उठने से युवक की हुई मौत

a008ce20 f9da 4bcf 9a5e 7e8486ea5c2dpratapgarh-news-a-young-man-died-of-sudden-chest-pain

सीने में अचानक से दर्द उठने से युवक की हुई मौत

बिहार प्रतापगढ़:-बाघराय थाना क्षेत्र के झझवारा रामदासपट्टी के निवासी रामधन सरोज पुत्र राम हरक सरोज उम्र 50 वर्ष जो कि वह अपने रोजी-रोटी एवं परिवार का पालन पोषण करने के लिए वह पुणे में आज बीस वर्ष से ऑटो रिक्शा चलाता था,कि अचानक मंगलवार शाम को अचानक से रामधन सरोज के सीने में दर्द उठा और उनके साथियों द्वारा उनको अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही युवक रामधन की मृत्यु हो गई,और जब साथियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया तक वहां के डॉक्टर द्वारा रामधन को मृत घोषित कर दिया और मृत होने का कारण का जांच कराया गया तब जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

जिसके पश्चात अस्पताल द्वारा लाश को कब्जे में ले लिया गया और रामधन के साथियों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया।जिसकी सूचना साथियों द्वारा उनके परिजन को दिया गया तब परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल। मृतक रामधन सरोज के पत्नी का नाम सीता देवी जिनके 8 बच्चे थे छः लड़कियां एवं दो लड़के थे पत्नी एवं बच्चे हुए अब बेसहारा।

 

यह भी देखे >> थोड़ा हंस भी लिया करे , देखिये  परधान जी कैसे रो  रहे है

अंकुश यादव की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments