pratapgarh-news-labor-registration-fair-held-in-laxmanpur-development-block-campus
लक्ष्मणपुर विकास खण्ड परिसर में किया गया श्रम पंजीयन मेला
मुख्य अतिथि विश्व्नाथगज के लोकप्रिय विधायक डाक्टर आर के वर्मा रहे,उन्होंने पढाई पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया और कहा की शिच्छा के बिना पूरा समाज अधूरा रहता है।
लक्ष्मणपुर विकास खण्ड परिसर में आयोजित श्रम पंजीयन मेला एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहभाग महिला समूह की बहनों एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते विश्वनाथगंज विधानसभा के जनप्रिय विधायक माननीय डा0 आर0 के0 वर्मा जी कार्यक्रम में बीडीओ लक्ष्मणपुर,प्रमुखपति लक्ष्मणपुर मो. हफीज ‘फिज्जू भाई’,जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्री मुरलीधर उपाध्याय जी,भाजपा मण्डल महामंत्री लक्ष्मणपुर श्री प्रमोद सिंह जी,श्री बाबूलाल वर्मा आदि सम्मानित कार्यकर्ता एवं देवतुल्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
यह भी देखे >> कोरोना का टीका लगने पर हुई वृद्ध की मौत. घर में मचा कोहराम
रामलाल सरोज की रिपोर्ट