pratapgarh-news-6-accused-including-690-kg-cannabis-and-one-other-innova-crysta-arrested-from-container
कण्टेनर से 690 कि0ग्रा0 गांजा व एक अदद इनोवा क्रिस्टा सहित 06 अभियुक्त गिरफ्तार
आज दिनांक 01.04.2021 को थानाक्षेत्र कोहडौ़र के बिजेन्द्र मणि इण्टर कालेज के पास से एक अदद ट्रक कण्टेनर से 690 कि0ग्रा0 गांजा व एक अदद इनोवा क्रिस्टा सहित 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । जिसमें अपर मुख्य सचिव गृह, महोदय उ0प्र0 के द्वारा बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 100000/- रूपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है । पुलिस टीम का विवरण निम्नवत् है ।
पुलिस टीम-
क्षेत्राधिकारी नगर श्री अभय कुमार पाण्डेय, थाना कोहड़ौर, प्रभारी निरीक्षक बच्चे लाल प्रसाद, उ0नि0 मकसूद अहमद, उ0नि0 विरेन्द्र कुमार तिवारी, उ0नि0 कौशलपति यादव, उ0नि0 श्याम बिहारी सिंह, आरक्षी रवि सिंह, आरक्षी विवेक कुमार, आरक्षी विवेक प्रताप सिंह, आरक्षी चालक आशीष कुमार थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।
प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह, मु0आरक्षी तहसीलदार तिवारी, मु0आरक्षी सुरेश सिंह, मु0आरक्षी जाहिद खान, मु0आरक्षी पंकज दूबे, मु0आरक्षी महेन्द्र प्रताप, आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी अरविन्द दूबे, आरक्षी जागिर सिंह, आरक्षी राजेन्द्र कुमार, आरक्षी सत्यम यादव, आरक्षी चालक मु0आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद सिंह स्वाट टीम प्रतापगढ़।
यह भी देखे >> तालाब में डूबने से हुई युवक की मौत देखे पूरी रिपोर्ट
रामलाल सरोज की रिपोर्ट