Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपूर्व प्रधान ने प्रधान पद प्रत्याशी के घर की महिलाओं...

पूर्व प्रधान ने प्रधान पद प्रत्याशी के घर की महिलाओं की बलात्कार करने की धमकी दी

raybareliraybareli-news-former-chieftain-threatened-to-rape-women-at-the-chieftaincy-house

रायबरेली जिले के सलवन थाना अंतर्गत नयन गाँव के पूर्व प्रधान ने प्रधान पद के प्रत्याशी के साथ मारपीट की तथा उनके घर की महिलाओं को उठा ले जाने और उनका बलात्कार करने की धमकी दी।

मामला प्रधानी के चुनाव से जुड़ा हुआ है, प्रधानी की सीट सुरक्षित हो जाने के कारण अपने प्रत्याशी को मैदान मे उतारने के बाद उसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार विपक्षी प्रत्याशी को डराने धमकाने मे लगे हुए थे ताकि वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले ले, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।आरोप है कि  प्रधानी का चुनाव बीत जाने के बाद आए परिणाम मे पुर्व प्रधान के प्रत्याशी की जीत हुई बावजूद इसके पूर्व प्रधान के गुंडों ने न केवल विपक्षी उम्मीदवार के घर पर हमला करके उनके साथ मारपीट की बल्कि उनके घर की महिलाओं के साथ अभद्रता की एवं उन्हे उठा ले जाने और बलात्कार करने की धमकी तक दे डाली। इस पर जब पीड़ित परिवार ने पुलिस को बुलाया तो पुलिस ने दूसरे पक्ष से पैसा लेकर पीड़ित की ही पिटाई कर दी और घर की एक महिला को बुरी तरह पीटा।

जब यह मामला युवा एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ श्री पवन त्रिगुणाइत जी के संज्ञान मे आया तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक रायबरेली से बात की। पुलिस अधीक्षक ने पवन जी को कारवाई का भरोसा दिया। कारवाई में विलंब होता देख पवन जी ने जिला प्रभारी युवा एंटी ऑर्गनाइजेशन प्रतापगढ़ माननीय श्री अविनाश तिवारी जी से संपर्क किया। पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए रात – दिन तत्पर रहने वाले, समाज के हित के लिए तन, मन एवं धन से समर्पित, लोगों की सेवा के लिए सदैव एक पैर पर खड़े रहने वाले श्री अविनाश तिवारी जी ने तत्काल रायबरेली के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से बात की और हरसंभव प्रयास किया कि शीघ्र अति शीघ्र पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

परिणामस्वरूप पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को संज्ञान मे लिया गया और कारवाई की गई एवं पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गयी, जिसमे एक कांस्टेबल रात के समय पीड़ित के घर पर निगरानी रहेगी आश्वासन मिला । भैया अविनाश तिवारी व पवन तिवारी जी की तत्परता के कारण पीड़ित परिवार को न केवल सुरक्षा मिली बल्कि न्याय भी मिला।

ब्यूरो रिपोर्ट रायबरेली 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments