india-news-tanker-missing-carrying-18-tons-of-oxygen-missing
18 टन ऑक्सीजन लेकर निकला टैंकर लापता
ऑक्सीजन की सपोर्ट पर भर्ती 400 से अधिक मरीजों की जान खतरे में
देश में मेडिकल ऑक्सीजन का संकट मरीजों की जान पर खतरा बन गया है। और इस तरह आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के गवर्नमेंट हॉस्पिटल के लिए निकला टैंकर बृहस्पतिवार को लापता हो गया जब अस्पताल में टैंकर नहीं पहुंचा तो अस्पताल में अफरा तफरी मच गई । और 400 से ज्यादा मरीजों की जान खतरे में आ गई पुलिस जीपीएस से भी टैंकर को ट्रेस नहीं कर पाई।
और विजयवाड़ा के पुलिस कमिश्नर बी श्रीनिवासुलू ने बताया कि पूरे क्षेत्र के सभी पुलिस अधीक्षकों को टैंकर की तलाश के लिए आदेश दे दिया गया है । और पुलिस ने सभी रूटों पर गहन छानबीन में जुट गई है पुलिस की जांच पड़ताल में पता लगा कि मेडिकल ऑक्सीजन से लदा टैंकर पूर्वी गोदावरी जिले के एक ढाबे पर टैंकर खड़ा हुआ है , तो पुलिस आनन-फानन में वहां पर पहुंची और पहुंचने पर पता लगा कि टैंकर का ड्राइवर मेडिकल ऑक्सीजन के लिए कई बार चक्कर लगा चुका था ।
जिसकी वजह से वह काफी थकान महसूस कर रहा था जिससे उसने टैंकर को एक ढाबे पर खड़ा कर दिया और वही पर आराम करने लगा । मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रीन चैनल बनाकर टैंकर को शुक्रवार देर रात समय रहते अस्पताल तक पहुंचा दिया अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार टैंकर सुबह तक नहीं मिलता तो अस्पताल में तबाही मच सकती थी । वहीं पर केंद्र सरकार से आंध्र प्रदेश ने 1000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की है , वहीं केंद्र सिर्फ 500 मीट्रिक टन ही ऑक्सीजन दे रहा है ।
आपको बता दें कि वही पर बिहार राज्य के मोतिहारी में ऑक्सीजन का प्लांट ठप हो गया है । जिससे मरीजों की जान खतरे में पड़ गई है ,मोतिहारी के हरसिद्धि स्थित मां गायत्री ऑक्सीजन प्लांट में लगा ड्राइविंग खराब हो गया जिससे शनिवार सुबह करीब 6:00 बजे अचानक उत्पादन ठप हो गया ।
इस केंद्र से बेतिया मेडिकल कॉलेज को 500 तथा मोतिहारी कोविड-19 सेंटर को 300 जम्बो सिलेंडर की आपूर्ति होती थी, मौके पर पहुंचे डी एम ने बताया कि खराबी दूर करके बहुत जल्दी ऑक्सीजन प्लांट को चालू किया जाएगा ,तथा बहुत जल्द ही ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जाएगा।