pratapgarh-news-one-arrested-with-banned-illegal-meat-on-informants-information
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रतिबंधित अवैध मांस के साथ किया गिरफ्तार
कंधई प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र के रामपुर कुर्मियान गांव में परैया नाला के किनारे जंगल में पुलिस को किसी खाश मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि प्रतिबंधित अवैध मांस के साथ कोई व्यक्ति है मौके पर पहुंची पुलिस ने दोपहर लगभग 2:00 बजे दबिश देकर अवैध प्रतिबंधित मांस के साथ एक युवक बशारत अली पुत्र कल्लू शाह गांव निवासी राजापुर मुफ़्रीद को दौड़ाकर घटनास्थल से ही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसके साथ अन्य 7 इसके साथ ही पुलिस को आता देख रफूचक्कर हो गए ।
पुलिस ने मौके से लकड़ी का बड़ा गुटका, 3 बड़े चापड़, 6 चाकू और रस्सी समेत तराजू, काटा बाट और एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा सीडी 100 जिसका नंबर यूपी 44 सी 9592 के साथ लगभग ढाई कुंटल से ज्यादा अवैध प्रतिबंधित मांस मौके से बरामद कर लिया मौके पर मिले मांस को पुलिस ने गड्ढा खोद वाकर गाड़ दिया। तथा उसके साथ कुछ मांस सिंपल के लिए अपने साथ पशु चिकित्सक बाबा बेलखरनाथ धाम के द्वारा जांच के बाद फॉरेंसिक जांच के लिए सील करते हुए उस पर आगे की कार्यवाही किया।
गिरफ्तार युवक के खिलाफ धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया।
इस घटना को अंजाम देने में पुलिस की टीम
एसआई रमेश कुमार राय, हमराह यस आई राधेश्याम, यस आई राहुल कुमार,यस आई राजकुमार मिश्रा,
सिपाही विशाल यादव, अरुण कुमार, दिलीप कुमार, मांगीलाल, दरवेश कुमार, जयप्रकाश यादव ,जितेंद्र ,कुलदीप, सुमित कुमार के साथ महिला पुलिस कांस्टेबल किरन चौहान तथा उनके साथ सोनी सिंह मौजूद रही। इस घिनौने कार्य को अंजाम देने वाले अपराधी की पकड़ के बाद लोगों ने कंधई पुलिस की काफी प्रशंसा की।
यह भी पढ़े >>ऑक्सीजन लेवल घटने से भाजपा नेता के भाई का निधन
>>>चोरों ने मेडिकल स्टोर पर किया हाथ साफ…
प्रतापगढ़ से रामलाल सरोज की रिपोर्ट