Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़बच्चियों के साथ अधेड़ ने किया रेप, हालत गंभीर

बच्चियों के साथ अधेड़ ने किया रेप, हालत गंभीर

masoom ke sath reppratapgarh-news-middle-aged-rape-with-girls-condition-serious

बच्चियों के साथ अधेड़ ने किया रेप, हालत गंभीर

18 मई(पी.एम. थाना कोतवाली नगर
*मासूम बच्चियों के साथ अधेड़ ने किया रेप बच्चियों की हालत नाजुक
कोतवाली नगर पुलिस चौकी मोहनगंज के अंतर्गत बैसन का पुरवा गांव में मासूम बच्चियों के साथ अधेड़ ने किया रेप। आम व पैसा देने के बहाने आरोपी अधेड़ 45 वर्षीय शैलेंद्र सिंह  पुत्र राम लखन ने अपने घर के भीतर गांव की हरिजन बिरादरी की मासूम बच्ची उम्र 10 वर्ष धोबी बिरादरी के साथ दुष्कर्म किया। वही साथ रही मुस्लिम जाति की 7 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ योन शोषण किया।

ज्यादा रक्तस्राव होने के बाद परिजनों को जानकारी हुई। तो परिजन पुलिस को जानकारी दी वही मासूम बच्चियों की हालत नाजुक देखते हुए महिला जिला अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां दोनों बच्चियों की हालत नाजुक बनी हुई है वहीं चौकी प्रभारी मोहन गंज दीप नारायण यादव का कहना है कि ,मामले की एफ आई आर दर्ज हो गयी है।

रात में ही पुलिस ने आरोपी अधेड को दबोच लिया है
दोनों बच्चियों के परिजनों की मांग है कि, आरोपी को तत्काल फांसी दी जाए लगातार रक्तस्राव के कारण एक बालिका की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले को लेकर आम जनमानस में भारी आक्रोश व्याप्त है।

यह भी देखे >> अवैध प्रतिबंधित मांश के साथ एक गिरफ्तार

रिपोर्ट – रामलाल सरोज 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments