pratapgarh-news-swearing-of-gram-pradhan-and-gram-panchayat-members-in-the-district
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण हेतु नोडल मजिस्ट्रेट एवं मजिस्ट्रेट किये तैनात
जनपद में 25 व 26 मई को ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों का होगा शपथ ग्रहण एवं 27 मई को होगी ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक-जिलाधिकारी
——————
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने अवगत कराया है कि ग्राम पंचायतों के निर्वाचित प्रधानों एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण दिनांक 25 मई व 26 मई 2021 को कराया जायेगा तथा ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक दिनांक 27 मई 2021 को होगी। जिलाधिकारी ने शपथ ग्रहण के दौरान शांति व्यवस्था तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराते हुये सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन एवं मास्क व सेनिटाइजर की अनिवार्यता सुनिश्चित कराने हेतु ब्लाक स्तर पर मजिस्ट्रेट एवं नोडल मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है। उन्होने निर्देशित किया है कि किसी भी परिस्थिति में ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान व सदस्यों के अलावा शपथ ग्रहण के समय अन्य लोग उपस्थित न रहे, जिससे अनावश्यक भीड़ न हो। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि सभी ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित प्रधानों व सदस्यों को कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करायेगें।
जिलाधिकारी ने ब्लाक स्तर पर मजिस्ट्रेट के रूप में विकास खण्ड सदर हेतु खण्ड विकास अधिकारी सदर, मानधाता हेतु खण्ड विकास अधिकारी मानधाता व सण्ड़वा चन्द्रिका हेतु खण्ड विकास अधिकारी सण्ड़वा चन्द्रिका को नामित किया है तथा इन तीनों ब्लाकों हेतु नोडल मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी सदर को नियुक्त किया गया है।
ब्लाक लक्ष्मणपुर हेतु खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मणपुर, रामपुर संग्रामगढ़ हेतु खण्ड विकास अधिकारी रामपुर संग्रामगढ़, लालगंज हेतु खण्ड विकास अधिकारी लालगंज व सांगीपुर हेतु खण्ड विकास अधिकारी जेडी शुक्ल को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है और इन चारों ब्लाकों हेतु नोडल मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी लालगंज है। विकास खण्ड बिहार हेतु तहसीलदार कुण्डा, बाबागंज हेतु खण्ड विकास अधिकारी बाबागंज, कुण्डा हेतु खण्ड विकास अधिकारी कुण्डा व कालाकांकर हेतु खण्ड विकास अधिकारी कालाकांकर को मजिस्ट्रेट बनाया गया है और इन चारों ब्लाकों हेतु नोडल मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी कुण्डा बनाये गये है। विकास खण्ड मंगरौरा हेतु खण्ड विकास अधिकारी मंगरौरा, पट्टी हेतु खण्ड विकास अधिकारी पट्टी व आसपुर देवसरा हेतु तहसीलदार पट्टी को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है और इन तीनों ब्लाकों के नोडल मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी पट्टी है।
इसी प्रकार जिलाधिकारी ने विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथधाम हेतु खण्ड विकास अधिकारी बाबा बेलखरनाथधाम, शिवगढ़ हेतु खण्ड विकास अधिकारी शिवगढ़ व गौरा हेतु खण्ड विकास अधिकारी गौरा को मजिस्ट्रेट नामित किया है और इन तीनों ब्लाकों हेतु नोडल मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी रानीगंज को नामित किया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दिनांक 25 व 26 मई 2021 को निर्वाचित ग्राम प्रधानों व सदस्यों के शपथ ग्रहण कराने के साथ-साथ संगठित ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक दिनांक 27 मई के अवसर पर शासन के निर्दिष्ट निर्देशानुसार आवश्यक शांति व्यवस्था बनाये रखते हुये कोविड-19 के नियमों का पूर्णतया परिपालन सुनिश्चित करायेगें।
——————-
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित