Wednesday, February 12, 2025
Homeभारतअधिवक्ता ने फांसी लगाकर दे दी अपनी जान

अधिवक्ता ने फांसी लगाकर दे दी अपनी जान

wakil atmhatyapratapgarh-news-advocate-gave-his-life-by-hanging

अधिवक्ता ने फांसी लगाकर दे दी अपनी जान

एक वर्ष से हमेशा रहता था तनाव में

बाघराय/प्रतापगढ़
बाघराय थाना क्षेत्र के बाघराय बाजार निवासी भोलानाथ अग्रहरि का बेटा आकाश अग्रहरि 30 वर्ष अधिवक्ता ने बीते रविवार की शाम घर से बाजार कहकर परिजनों से निकला किंतु वह देर-रात भी वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने आसपास छानबीन की व कई स्थानों पर जाकर ढूढा किंतु आकाश का पता नही चल सका भोर मे 6:30 बजे के करीब बाघराय बाजार के उत्तरी छोर पर स्थित हरीश चंद्र सिंह विद्यालय सुंदर गंज के पास नीम के पेड़ में आकाश का शव रस्सी के सहारे लटक रहा था।

आसपास के लोगों ने जब देखा तो इसकी सूचना बाघराय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड के नीचे उतरवाया किंतु आकाश की मौत हो चुकी थी मृतक अधिवक्ता के पिता भोलानाथ फूट-फूट कर रो पड़े पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताया गया है कि मृतक आकाश 1 वर्ष पहले अपनी शादी की थी 2 माह बाद पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी तभी से यह बराबर तनाव में रहता था परिजनों के काफी समझाने बुझाने के बाद भी यह हमेशा चिंतित रहता था, आखिर आज फांसी लगाकर अपनी जान ही दे डाली।

अधिवक्ता आकाश की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया बाघराय के व्यापारियों ने भी अधिवक्ता आकाश की मौत पर गहरा दुख जताया है इस घटना पर अधिवक्ता जय सिंह यादव विनीत कृष्ण कुमार आदि लोगों ने शोक जताया
मृतक के पिता भोलानाथ माता रीता देवी बहन लता स्नेहा भाई अंबुज अमित का रो रो कर बुरा हाल है।

प्रतापगढ़ से ब्यूरो चीफ अंकुश यादव की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments