pratapgarh-news-one-accused-arrested-from-gang-stealing-diesel-from-parked-trucks
एसपी आकाश तोमर की पुलिस ने सड़क किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए एक वांछित अभिुक्त को किया गिरफ्तार
अंकुश यादव कुंडा
हथिगवां/ प्रतापगढ़
सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीजल चुराने वाले गिरोह का खुलासा कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में हथिगवां पुलिस ने सफालता हासिल की है। थाना क्षेत्र में हाईवे पर रात में खड़े ट्रकों व अन्य वाहनों से आए दिन डीजल चोरी होती हैं। मंगलवार को सुबह करीब दस बजे एसओ दूधनाथ सिंह यादव वाहन चेकिंग पर निकले थे।फूलमती नहर पुल के पास बोलेरो पर कुछ संदिग्ध लोग गैलन के साथ जाते दिखे।पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो ये लोग भागने लगे।
पुलिस ने पीछा कर बोलेरो को रोक कर एक व्यक्ति को पकड़ा चार भागने में सफल रहे।पकड़े गये अभियुक्त के पास से दो गैलन में 30 लीटर डीजल, डीजल निकालने वाला पाइप व अन्य सामान बरामद हुआ। पकड़ा गया अतीफ अहमद मुसाफिरखाना जनपद अमेठी का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में आतीफ ने बताया कि मुसाफिरखाना जनपद अमेठी के रहने वाले है।
हम लोगों का एक गिरोह है जो रोड़ के किनारे खड़े ट्रक आदि से डीजल चोरी का काम करते हैं।आज भी हम लोग इसी काम के लिए निकले थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये। पुलिस ने सभी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है और भागे हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई हैं।
प्रतापगढ़ से ब्यूरो चीफ अंकुश यादव की रिपोर्ट