करेंट की चपेट में आने से झुलसे सपा कार्यकर्ता की इलाज के दौरान हुई मौत
सपा कार्यकर्ताओं एवं गांव खेमकरनपुर मे शोक की लहर
बाघराय/प्रतापगढ़ (Pratapgarh News)
विहार विकास खंड के खेमकरनपुर गांव मे जयप्रकाश यादव के घर के पास से 33000 वोल्टेज विद्युत तार विद्युत विभाग द्वारा खींचा गया था। कई बार गांव वासियों ने विद्युत उपकेंद्र बहोरीपुर के जेई व संबंधित यस डी ओ को लिखित प्रार्थना पत्र दिया था कि जामुन के पेड़ के पास एवं जयप्रकाश के घर के पास से विद्युत तार हटाया जाए किंतु विद्युत विभाग की निष्क्रियता के कारण आज तक विद्युत तार नहीं हटाया गया।
बीते 19 जून को अपने घर के पास से जैसे ही जयप्रकाश का बेटा नीलेश यादव सपा कार्यकर्ता उम्र 23 वर्ष अपने घर से खेमकरनपुर चौराहे पर जा रहा था वैसे ही जामुन के पेड़ से टच हुए तार के कारण जामुन मे करेंट उतरने से पेड के पास से जा रहा युवक चिपक कर झुलस गया।
आनन-फानन में परिजन इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले गए इसके बाद यस आर यन प्रयागराज ले गए जहां आज भोर मे इलाज के दौरान नीलेश यादव की मौत हो गई मृतक नीलेश यादव सपा का प्रबल समर्थक था।
नीलेश की मौत पर शोक मे आज खेमकरनपुर चौराहे की सभी दुकानें बंद रही शव पोस्टमार्टम होने के बाद घर आया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक अविवाहित था, पिता जयप्रकाश मां उर्मिला देवी भाई कृपाशंकर अरुण अभिषेक का रो रो कर बुरा हाल है, सभी गांव वासी विद्युत विभाग को कोस रहे थे,कि तार हटाया गया होता तो युवक की आज जान न जाती।
प्रतापगढ़ से क्राइम रिपोर्टर अंकुश यादव की रिपोर्ट