पट्टा धारकों की जमीन पर शराब माफिया द्वारा अवैध कब्जे को प्रशासन ने ढहाया
बाबागंज-प्रतापगढ़।उप जिलाधिकारी कुंडा के नेतृत्व में लालगंज सर्किल के भारी पुलिस बल के साथ पट्टा धारकों की जमीन पर शराब माफिया द्वारा अवैध कब्जे को प्रशासन ने ढहा दिया है।
यह भी पढ़ें >> करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत
महेशगंज थाना क्षेत्र के पुरमई सुल्तानपुर गांव के रहने वाले सुधाकर सिंह पुत्र कुंज बिहारी सिंह को शासन द्वारा शराब माफिया घोषित किया जा चुका है। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की रहने वाली ऊषा देवी पत्नी छोटे लाल, छोटे लाल पुत्र बुधई, कुल्ला देवी पत्नी भगौती, भगौती पुत्र सीताराम तथा मगरू पुत्र बदल गाटा संख्या 404 में, रकबा 0.347 हेक्टेअर,कृषि के लिए पट्टा दिया गया था।
यह भी पढ़ें >> अधिवक्ता ने फांसी लगाकर दी अपनी जान
लेकिन पट्टा धारकों की जमीन पर सुधाकर सिंह ने अपनी गुंडई के दम से जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाकर टिन शेड रखकर कब्जा कर लिया था। जिसकी शिकायत पट्टा धारकों ने जिलाधिकारी से की थी, जांच रिपोर्ट में क्षेत्रीय लेखपाल और आरआई ने अपनी रिपोर्ट में मामलें को सही पाया था। जिस पर एसडीएम कुंडा ने नोटिस भेजकर अवैध कब्जा धारक को 23 जून तक अपना कब्जा हटाने के लिए आदेश दिया था लेकिन सुधाकर सिंह ने अपना कब्जा नही हटाया था।
जिस पर शुक्रवार की दोपहर में एसडीएम कुंडा सतीश चंद्र त्रिपाठी और सीओ लालगंज जगमोहन सिंह तीन जेसीबी के साथ पहुँचे और अवैध कब्जे को तोड़कर हटवा दिया।
इस दौरान उदयपुर एसएचओ सत्येंद्र राय, एसओ संग्रामगढ़ अमित सिंह, एसएचओ सांगीपुर तुषार दत्त त्यागी सहित थाने का पुलिस बल और पीएसी मौजूद रही। इस दौरान जानकारी लेने पर एसडीएम कुंडा ने मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब देने से कन्नी काटते रहें। उन्होंने कहा कि सब कुछ डीएम साहब के आदेश से हो रहा है। जो कुछ पूछना हो डीएम साहब से पूछो।
प्रतापगढ़ से अंकुश यादव की रिपोर्ट