pratapgarh-news-uncontrolled-car-fell-in-canal-one-killed-two-injured
नहर में गिरी अनियंत्रित कार एक की मौत दो घायल
प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के पवांसी गांव के पास नहर पर एक कार पुल से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर नहर में चली गई । जिससे उसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा 2 घायल हो गए ।
प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के प वासी गांव के पास नहर में एक कार अनियंत्रित होकर पुल से टकराकर नहर में चली गई आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी । जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बाघराय थाना क्षेत्र के पवाशी गांव के निवासी ज्ञान चंद्र, सुरेश, दिनेश उर्फ सीताराम रविवार की रात को प्रयागराज जाने के लिए एक शिफ्ट डिजायर कार से निकले थे रात्रि करीब 11:00 बजे के आसपास चालक दिनेश के नियंत्रण से कार बाहर हो गई जिसके चलते गांव के पास से गुजरी नहर के पुल से टकराते हुए नहर में गिर गई जिसके बाद आसपास के लोगों ने कार के टकराने की आवाज सुनते ही मौके पर भागे, और पुलिस को सूचना दी ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को नहर के गहरे पानी से बाहर निकलवाया । जिसमें ज्ञानचंद उम्र 36 वर्ष पुत्र ने ही लाल की मौके पर ही मौत हो गई थी और उसमें सुरेंद्र व दिनेश उर्फ सीताराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद पहुंचे परिजन ने उन सबको प्रयागराज ले गए मृतक ज्ञानचंद के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पर ज्ञान चंद्र की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया ।
प्रतापगढ़ से अंकुश यादव की रिपोर्ट